बाराबंकी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित डाकघर में तिरंगा नहीं फहराया गया. इस महापर्व को मनाने के लिए डाकघर का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उपस्थित नहीं था. डाकघर में ताला लगा हुआ था. इस राष्ट्रीय त्योहार को करीब 8 वर्षों से नहीं मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए सरकार द्वारा जो भी धन दिया जाता है, वो यहां के कर्मचारी व अधिकारी हड़प लेते हैं.
क्यों नहीं फहराते डाकघर के कर्मचारी तिरंगा
- तहसील फतेहपुर कस्बे में स्थित डाकघर में कोई भी राष्ट्रीय पर्व नहीं मनाया जाता है.
- राष्ट्रीय पर्व को मनाना तो दूर, कोई कर्मचारी झंडा भी लेकर नहीं आता.
- डाकघर में राष्ट्रगान भी नहीं गाया जाता है.
- आजादी के त्योहार को डाकघर के अधिकारी और कर्मचारी अनदेखा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: जिला जेल में बुजुर्ग कैदियों ने फहराया तिरंगा
आसपास के लोगों से पता चला कि करीब 8 वर्षों से यहां पर तिरंगा नहीं फहराया जाता है और न ही राष्ट्रगान गाया जाता है. यहां के अधिकारी और कर्मचारी पूर्णतया छुट्टी मनाते हैं. कोई भी डाकघर का दरवाजा भी खोलने नहीं आता है.
मामला संज्ञान में नहीं है, जांच की जाएगी. यदि ऐसा पाया गया तो कार्रवाई जरूर होगी.
-पंकज सिंह, एसडीएम