बाराबंकी: रामनगर मार्ग पर नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क का लोकार्पण किया गया. विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने इस पार्क का लोकार्पण किया साथ ही सरदार पटेल पर बोलते हुए कहा कि भारत में विभाजन होता रहे इसलिए अंग्रेजों ने देश को 565 रियासतों में विभाजित कर दिया था. इन्हें एक मत कर के पूरे भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने का कठिन कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था.
खास बातें-
- विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क का लोकार्पण किया गया.
- वहीं समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी ने सरदार पटेल को आदर्श बताया.
- डॉक्टर आदर्श सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन चरित्र हमारे लिए एक आदर्श है.
- भारत में विभाजन होता रहे इसलिए अंग्रेजों ने देश को 565 रियासतों में विभाजित कर दिया था.
- पूरे भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने का कठिन कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था.
- सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के इन श्रेष्ठ कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण-
तहसील फतेहपुर कस्बे में नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा के कर कमलों से हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे हमेशा दूसरों को देखकर शिक्षा लेते हैं. जब 1947 में भारत आजाद होने का समय आया तो विखंडित रियासतों को एक करने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल ने बीड़ा उठाया था. ऐसे महापुरुषों का "इस धरती पर कभी-कभार जन्म होता है. हमें उनके जीवन शैली से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
सरदार पटेल का जीवन चरित्र हमारे लिए आदर्श है. नगर पालिका का क्षेत्राधिकार सीमित नहीं है. नगर पंचायत में स्वच्छता, जल संरक्षण, ट्रैफिक और पार्को को विकसित करने की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. वहीं इस मौके पर 44 लाभार्थियों को असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए हैं.
-आदर्श सिंह, जिलाधिकारी