ETV Bharat / state

बाराबंकी: अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोर सीज

बाराबंकी में तमाम कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर भी हैं, जिनके लाइसेंस ही नही हैं. साथ ही मेडिकल स्टोर पर मानक विहीन दवाइयां भी बेची जा रही हैं. ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल स्टोर सीज कर दिए.

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 12:31 PM IST

Etv Bharat
मेडिकल स्टोर सीज

बाराबंकी: जिले में बिना नाम और लाइसेंस के कई मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं. इन दवा की दुकानों पर धड़ल्ले से दवाइयां बेची जा रही हैं. आईजीआरएस पर मिली शिकायतों को अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त औषधि ने इसे गंभीरता से लेते हुए औषधि निरीक्षकों को छापेमारी के निर्देश दिए थे.

गुरुवार को अयोध्या,अम्बेडकरनगर और बाराबंकी तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से पुलिस टीम के साथ बाराबंकी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से दो मेडिकल स्टोर संचालित होते पाए गए. टीम ने बिना लाइसेंस और बिना नाम के संचालित पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया है. इस दौरान दोनों मेडिकल स्टोर में स्टोर की गयी तकरीबन एक लाख 50 हजार रुपये की दवाइयों को सीज कर दिया गया और इनमें चार संदिग्ध औषधियों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था अस्पताल, सीएमओ ने किया सीज

इनमे से एक मेडिकल स्टोर देवकली गांव के शिवप्रताप पुत्र स्वर्गीय घिराऊ लाल और दूसरा मेडिकल स्टोर देवकली के ही मकसूद अहमद का पुत्र मोहारून संचालित कर रहा था. मौके पर शिवप्रताप के मेडिकल स्टोर से 72 हजार रुपये और मकसूद के मेडिकल स्टोर से 78 हजार रुपये की एलोपैथिक दवाइयां सीज कीं. साथ ही दोनों मेडिकल से 02-02 संदिग्ध औषधियों के नमूने लिए गए. इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट मिलने होने के बाद दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया जाएगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

बाराबंकी: जिले में बिना नाम और लाइसेंस के कई मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं. इन दवा की दुकानों पर धड़ल्ले से दवाइयां बेची जा रही हैं. आईजीआरएस पर मिली शिकायतों को अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त औषधि ने इसे गंभीरता से लेते हुए औषधि निरीक्षकों को छापेमारी के निर्देश दिए थे.

गुरुवार को अयोध्या,अम्बेडकरनगर और बाराबंकी तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से पुलिस टीम के साथ बाराबंकी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से दो मेडिकल स्टोर संचालित होते पाए गए. टीम ने बिना लाइसेंस और बिना नाम के संचालित पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया है. इस दौरान दोनों मेडिकल स्टोर में स्टोर की गयी तकरीबन एक लाख 50 हजार रुपये की दवाइयों को सीज कर दिया गया और इनमें चार संदिग्ध औषधियों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था अस्पताल, सीएमओ ने किया सीज

इनमे से एक मेडिकल स्टोर देवकली गांव के शिवप्रताप पुत्र स्वर्गीय घिराऊ लाल और दूसरा मेडिकल स्टोर देवकली के ही मकसूद अहमद का पुत्र मोहारून संचालित कर रहा था. मौके पर शिवप्रताप के मेडिकल स्टोर से 72 हजार रुपये और मकसूद के मेडिकल स्टोर से 78 हजार रुपये की एलोपैथिक दवाइयां सीज कीं. साथ ही दोनों मेडिकल से 02-02 संदिग्ध औषधियों के नमूने लिए गए. इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट मिलने होने के बाद दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया जाएगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.