बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के मंझारायपुर में भोजन बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया. एक 3 माह की बच्ची भी इस आग में झुलस गई, जिसका इलाज चल रहा है.
- सिरौली गौसपुर तहसील के मंझारायपुर का मामला.
- मंझारायपुर निवासी गुरुदीन के घर में शाम को खाना बन रहा था.
- उसी समय एक चिंगारी उठी और झोपड़ी में लग गई.
- देखते ही देखते आग ने सारे घर को लपेट में ले लिया.
- जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल गया था .
- इस आग में 10 बोरी गेहूं और कई बोरा धान भी जलकर राख हो गया.
- जानवरों के लिए रखा भूसा भी जलकर राख हो गया.
- घर में रखे रजाई गद्दे और 10000 की नगदी भी जलकर खाक हो गई.
ये भी पढे़ं:-पीएफ घोटाला मामला: EOW की टीम ने दिल्ली के तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट से की पूछताछ