ETV Bharat / state

बाराबंकी में आग लगने से झोपड़ी जलकर राख, 3 माह की बच्ची भी झुलसी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. झोपड़ी के अंदर फंसी महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई.

बाराबंकी में आग लगने से झोपड़ी जलकर राख.
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 9:35 PM IST

बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के मंझारायपुर में भोजन बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया. एक 3 माह की बच्ची भी इस आग में झुलस गई, जिसका इलाज चल रहा है.

बाराबंकी में झोपड़ी में लगी आग.
क्या है पूरा मामला
  • सिरौली गौसपुर तहसील के मंझारायपुर का मामला.
  • मंझारायपुर निवासी गुरुदीन के घर में शाम को खाना बन रहा था.
  • उसी समय एक चिंगारी उठी और झोपड़ी में लग गई.
  • देखते ही देखते आग ने सारे घर को लपेट में ले लिया.
  • जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल गया था .
  • इस आग में 10 बोरी गेहूं और कई बोरा धान भी जलकर राख हो गया.
  • जानवरों के लिए रखा भूसा भी जलकर राख हो गया.
  • घर में रखे रजाई गद्दे और 10000 की नगदी भी जलकर खाक हो गई.

ये भी पढे़ं:-पीएफ घोटाला मामला: EOW की टीम ने दिल्ली के तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट से की पूछताछ

बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के मंझारायपुर में भोजन बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया. एक 3 माह की बच्ची भी इस आग में झुलस गई, जिसका इलाज चल रहा है.

बाराबंकी में झोपड़ी में लगी आग.
क्या है पूरा मामला
  • सिरौली गौसपुर तहसील के मंझारायपुर का मामला.
  • मंझारायपुर निवासी गुरुदीन के घर में शाम को खाना बन रहा था.
  • उसी समय एक चिंगारी उठी और झोपड़ी में लग गई.
  • देखते ही देखते आग ने सारे घर को लपेट में ले लिया.
  • जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल गया था .
  • इस आग में 10 बोरी गेहूं और कई बोरा धान भी जलकर राख हो गया.
  • जानवरों के लिए रखा भूसा भी जलकर राख हो गया.
  • घर में रखे रजाई गद्दे और 10000 की नगदी भी जलकर खाक हो गई.

ये भी पढे़ं:-पीएफ घोटाला मामला: EOW की टीम ने दिल्ली के तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट से की पूछताछ

Intro: बाराबंकी. सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के मंझारायपुर में भोजन बनाते समय लगी आग से एक परिवार की झोपड़ी जलकर राख हो गई जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया किसी तरीके से अपनी जान बचाकर महिला भागी अपने 3 माह के बच्चे को लेकर.


मंझारायपुर में गुरुदीन के घर में रोज की तरह आज भी शाम को खाना बन रहा था कि उसी समय एक चिंगारी उठी और झोपड़ी में लग गई देखते ही देखते सारे घर को आग के लपेटे में ले लिया.Body: जब तक लोग दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास करते तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल गया था 10 बोरी गेहूं और कई बोरा धान भी उसी में रखा हुआ था जानवरों के लिए भूसा रखा हुआ था वह भी जल गया रजाई गद्दा भी जल गया और जो नगदी रखी हुई थी वह भी 10000 जल गया अग्नि पीड़ित परिवार का गांव वालों ने मदद किया कुछ लोगों ने कपड़ा दिया कुछ लोगों ने खाने के लिए अनाज दिया तो परिवार का चूल्हा जल सका.

एक 3 माह की बच्ची भी उसमें झुलस गई है फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा हैConclusion: मंझारायपुर घाघरा नदी उस पार पड़ता है वहां फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच सकती है लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दूसरे की झोपड़ी जलने से बच गई.

ऐसा वहीं के रहने वाले गगन निषाद ने फोन पर बताया



ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.