ETV Bharat / state

पत्नी का शव देख पति बोला, तुम चलो मैं भी आ रहा हूं...और लगा ली फांसी - पति पत्नी आत्महत्या

बाराबंकी जिले में पत्नी की खुदकुशी के 24 घण्टे के अंदर युवक की मौत ने पूरे इलाके में हड़कम्प मचा दिया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक युवक (फाइल फोटो).
मृतक युवक (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:37 AM IST

बाराबंकी: पत्नी की खुदकुशी से आहत एक युवक ने भी फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी की खुदकुशी के 24 घण्टे के अंदर युवक की मौत ने पूरे इलाके में हड़कम्प मचा दिया. मामला यूपी के बाराबंकी का है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. इनके दुधमुंहे बच्चे को देख लोग दुखी हैं.

जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र के ओदार अकबरपुर गांव के रहने वाले मुनेश्वर यादव का बेटा लवकुश ट्रक ड्राइवर है. करीब तीन वर्ष पहले लवकुश की शादी फतेहपुर कोतवाली के बसारा अहिरनपुरवा गांव की रहने वाली आशा यादव के साथ हुई थी. दोनों का आठ महीने का एक बच्चा भी है. शादी के बाद से आशा कुछ बीमार चल रही थी, जिससे वो डिप्रेशन में थी. एक महीने पहले वो अपने मायके चली गई थी. कल यानी रविवार को आशा ने मायके में ही फांसी लगाकर जान दे दी. रविवार को लवकुश ट्रक लेकर बहराइच गया था. पत्नी की मौत की खबर पर लवकुश परेशान हो गया. वह सीधे उधर से ही पत्नी के अंतिम संस्कार में ससुराल पहुंचा था. वहां उसने पत्नी के शव को देखकर कहा था कि तुम पहुंचो पीछे से मैं भी आ रहा हूं.

अंतिम संस्कार के बाद लवकुश घर लौटा और ट्रक लेकर सफदरगंज मंडी चला गया. उसके साथ उसका भाई भी था. रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर में माता-पिता से बात की जिसमें वह बहुत भावुक था और फिर साले सुशील को फोन किया. साले से उसने बात करते हुए कहा कि ये उसकी आखिरी बातचीत है. वह भी आशा के पास जा रहा है और फिर फोन कट गया. इसके बाद इन लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई.

अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने उसका फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो सकी. उसके बाद साथ गए भाई से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. घबराए परिजन रात में ही मंडी पहुंच गए और उसकी खोज शुरू की. मंडी में तमाम ट्रक थे लिहाजा खोजबीन की. उसके साथ गया भाई और क्लीनर ट्रक में सोते मिले, लेकिन लवकुश का पता नहीं चल सका.

खोजबीन शुरू हुई तो वह पास में ही एक बरगद के पेड़ पर लटकता मिला. आनन-फानन में उसे उतारा गया और परिजन उसे लेकर टिकैतगंज चले गए, जहां एक निजी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बाराबंकी: पत्नी की खुदकुशी से आहत एक युवक ने भी फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी की खुदकुशी के 24 घण्टे के अंदर युवक की मौत ने पूरे इलाके में हड़कम्प मचा दिया. मामला यूपी के बाराबंकी का है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. इनके दुधमुंहे बच्चे को देख लोग दुखी हैं.

जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र के ओदार अकबरपुर गांव के रहने वाले मुनेश्वर यादव का बेटा लवकुश ट्रक ड्राइवर है. करीब तीन वर्ष पहले लवकुश की शादी फतेहपुर कोतवाली के बसारा अहिरनपुरवा गांव की रहने वाली आशा यादव के साथ हुई थी. दोनों का आठ महीने का एक बच्चा भी है. शादी के बाद से आशा कुछ बीमार चल रही थी, जिससे वो डिप्रेशन में थी. एक महीने पहले वो अपने मायके चली गई थी. कल यानी रविवार को आशा ने मायके में ही फांसी लगाकर जान दे दी. रविवार को लवकुश ट्रक लेकर बहराइच गया था. पत्नी की मौत की खबर पर लवकुश परेशान हो गया. वह सीधे उधर से ही पत्नी के अंतिम संस्कार में ससुराल पहुंचा था. वहां उसने पत्नी के शव को देखकर कहा था कि तुम पहुंचो पीछे से मैं भी आ रहा हूं.

अंतिम संस्कार के बाद लवकुश घर लौटा और ट्रक लेकर सफदरगंज मंडी चला गया. उसके साथ उसका भाई भी था. रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर में माता-पिता से बात की जिसमें वह बहुत भावुक था और फिर साले सुशील को फोन किया. साले से उसने बात करते हुए कहा कि ये उसकी आखिरी बातचीत है. वह भी आशा के पास जा रहा है और फिर फोन कट गया. इसके बाद इन लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई.

अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने उसका फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो सकी. उसके बाद साथ गए भाई से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. घबराए परिजन रात में ही मंडी पहुंच गए और उसकी खोज शुरू की. मंडी में तमाम ट्रक थे लिहाजा खोजबीन की. उसके साथ गया भाई और क्लीनर ट्रक में सोते मिले, लेकिन लवकुश का पता नहीं चल सका.

खोजबीन शुरू हुई तो वह पास में ही एक बरगद के पेड़ पर लटकता मिला. आनन-फानन में उसे उतारा गया और परिजन उसे लेकर टिकैतगंज चले गए, जहां एक निजी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.