बाराबंकीः रामनगर के लोधेश्वर महादेव धाम में माननीय राज्यपाल का शुक्रवार को आगमन होना है. जिला प्रशासन ने तैयारियों के मद्देनजर समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक की. सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया गया लोधेश्वर महादेव धाम में साफ सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया गया.
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि कल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आने की संभावना है. पहले मसौली ब्लाक के बड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में उसके बाद बड़ा गांव में भ्रमण करने के उपरांत रामनगर लोधेश्वर महादेव धाम में पूजा अर्चना कर सकती हैं. विकास कार्यों की भी चर्चा हो सकती है, जिसको लेकर हम लोग सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः बाराबंकी: एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर हम लोग सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. राजभवन से हम लोगों को जिस तरह से निर्देश दिए जाएंगे उसी अनुसार आगे की व्यवस्था की जाएगी.
-डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी