ETV Bharat / state

बाराबंकी: रामनगर में घाघरा नदी में दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन - बाराबंकी में घाघरा नदी में मां दुर्गा की मुर्तियों का विसर्जन

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर के घाघरा नदी पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन हुआ. मूर्ति विसर्जन के दौरान भक्तों में खुशी और उदासी एक साथ देखने को मिली. विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद रहा.

रामनगर के घाघरा नदी पर दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन.
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:47 PM IST

बाराबंकी: रामनगर के घाघरा नदी पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन हुआ. प्रशासन भी इस दौरान व्यवस्थाओं में चुस्त-दुरुस्त नजर आया. जिलेभर से सैकड़ों की तादाद में लोग मूर्ति विसर्जन करने घाघरा नदी के तट पर आते हैं. मूर्ति विसर्जन कर घाघरा में दुबकी लगाकर माता के जयकारे करते हुए जाते हैं.

रामनगर के घाघरा नदी पर दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन
घाघरा नदी पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन हुआ. भक्तों का कहना है कि मां 9 दिनों के लिए हम लोगों के साथ रहती हैं तो पूरा घर भक्तिमय हो जाता है. इन नौ दिनों के दौरान बक्त व्रत रखकर के घर पर पूजा अर्चना करते हैं. 9 दिनों तक मां की पूजा करने के बाद भक्त अब मां को विसर्जित करने आए हैं. मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान भक्तों के चहरों पर खुशी के साथ दुख भी देखा गया.

विसर्जन के दौरान प्रशासन मुस्तैद

  • प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी से कि किसी प्रकार की कोई श्रद्धालु या विसर्जित करने आए लोग उन्हें दिक्कत न आए.
  • प्रशासन रोड से लगाकर नदी के किनारे तक देखरेख में लगा था.
  • हर बार की तरह इस बार भी नाव से विसर्जिन करने पर प्रशासन में नाव को सुरक्षा के तौर पर लगा रखा था.
  • जिलेभर से आए सैकड़ों की तादाद में मूर्तियां और हजारों की संख्या में आए लोग प्रशासन के लिए चुनौती बन गई.

दुख भी हो रहा है और इस बात की खुशी है कि अगले साल फिर माताजी हमारे घर आएंगी. हम लोगों के अंदर जो भी बुराइयां हैं, उसको माता जी के साथ विसर्जित करते हैं.
-उपासना, श्रद्धालु

बाराबंकी: रामनगर के घाघरा नदी पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन हुआ. प्रशासन भी इस दौरान व्यवस्थाओं में चुस्त-दुरुस्त नजर आया. जिलेभर से सैकड़ों की तादाद में लोग मूर्ति विसर्जन करने घाघरा नदी के तट पर आते हैं. मूर्ति विसर्जन कर घाघरा में दुबकी लगाकर माता के जयकारे करते हुए जाते हैं.

रामनगर के घाघरा नदी पर दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन
घाघरा नदी पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन हुआ. भक्तों का कहना है कि मां 9 दिनों के लिए हम लोगों के साथ रहती हैं तो पूरा घर भक्तिमय हो जाता है. इन नौ दिनों के दौरान बक्त व्रत रखकर के घर पर पूजा अर्चना करते हैं. 9 दिनों तक मां की पूजा करने के बाद भक्त अब मां को विसर्जित करने आए हैं. मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान भक्तों के चहरों पर खुशी के साथ दुख भी देखा गया.

विसर्जन के दौरान प्रशासन मुस्तैद

  • प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी से कि किसी प्रकार की कोई श्रद्धालु या विसर्जित करने आए लोग उन्हें दिक्कत न आए.
  • प्रशासन रोड से लगाकर नदी के किनारे तक देखरेख में लगा था.
  • हर बार की तरह इस बार भी नाव से विसर्जिन करने पर प्रशासन में नाव को सुरक्षा के तौर पर लगा रखा था.
  • जिलेभर से आए सैकड़ों की तादाद में मूर्तियां और हजारों की संख्या में आए लोग प्रशासन के लिए चुनौती बन गई.

दुख भी हो रहा है और इस बात की खुशी है कि अगले साल फिर माताजी हमारे घर आएंगी. हम लोगों के अंदर जो भी बुराइयां हैं, उसको माता जी के साथ विसर्जित करते हैं.
-उपासना, श्रद्धालु

Intro:बाराबंकी 8 अक्टूबर रामनगर के घाघरा नदी पर मूर्ति विसर्जन हुआ शुरू प्रशासन ने प्रशासन ने व्यवस्थाओं में चुस्त-दुरुस्त नजर आए जिलेभर से सैकड़ों की तादाद में लोग मूर्ति विसर्जन करने घाघरा नदी के तट पर आते हैं और मूर्ति विसर्जन कर घाघरा में दुखी लगाकर माता के चार कार्य करते हुए जाते हैं।


Body:बाराबंकी की उपासना नाम की माता की भक्त ने माता जी की श्रद्धा के बारे में बताया कि मैया जी 9 दिनों के लिए हम लोगों के साथ रहती हैं और पूरा घर भक्तिमय हो जाता है और पूरा जग भक्तिमय में हो जाता है व्रत रखकर के घर पर पूजा अर्चना करते हैं।
और आज माताजी को विसर्जित करने आए हैं और दुख भी हो रहा है और इस बात की खुशी है कि अगले साल फिर माताजी हमारे घर आएंगे हम लोगों के अंदर जो भी बुराइयां हैं उसको माता जी के साथ विसर्जित करते हैं।


Conclusion:वहीं प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी से कि किसी प्रकार की कोई श्रद्धालु या विसर्जित करने आए लोग उन्हें दिक्कत ना आए।

प्रशासन रोड से लगाकर नदी के किनारे तक देखरेख में लगा था
हर बार की तरह इस बार नाव से विसर्जित करने पर प्रशासन में नाव को सुरक्षा के तौर पर लगा रखा था।

जिलेभर से आए सैकड़ों की तादाद में मूर्तियां हजारों की संख्या में आये लोग प्रशासन के लिए बना चुनौती ।

विजुअल
1 बाइट बाराबंकी श्रद्धालु उपासना की
2 बाइट श्रद्धालु आलोक तिवारी
3 बाइट श्रद्धालु गोविंद यादव
4 पीटीसी

रिपोर्टर आर एन साहनी स्ट्रिंगर रामनगर विधानसभा बाराबंकी
9919688836
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.