बाराबंकीः प्रदेश के पीडब्लूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश भी आएगा और यहां के लोगों का आर्थिक स्तर भी बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन रहा है. अभी तक यहां महज चीनी मिल, गन्ने के क्रेशर और फ्लोर मिल के अलावा कुछ नहीं था. लेकिन, अब यूपी हर फील्ड में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मीडिया से बातचीत करते हुए पीडब्लूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने हाल में पेश हुए केंद्रीय बजट पर कहा कि ये क्रांतिकारी बजट है. ये ईज ऑफ लाइफ देने वाला बजट है. यह भारत को सुपर इकोनॉमिक पावर बनाने वाला बजट है. बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल का बजट समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति के लिए भी लाभकारी है और नौकरीपेशा क्लास के लोगों के लिए भी उतना ही लाभकारी है. बजट में युवाओं, व्यापारियों और किसानों का पूरा ख्याल रखा गया है. वहीं, लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर पीडब्लूडी मिनिस्टर ने कहा कि इससे इन्वेस्टर्स और उद्योगपतियों में खासा उत्साह है. भारत का इतना बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के पिछली सरकारों में अछूत रहा. लेकिन, अब बीजेपी सरकार में ये तेजी से आगे बढ़ रहा है.
जितिन प्रसाद ने कहा कि अभी तक यहां चीनी मिल, गन्ने के क्रेशर और फ्लोर मिल के सिवा कुछ नहीं था. लेकिन, अब हर सेक्टर में लोग अपनी रुचि दिखा रहे हैं. लोग अब यहां निवेश करने पर विश्वास जता रहे हैं. जैसा कि प्रधनमंत्री मोदी की परिकल्पना है कि उत्तर प्रदेश आने वाले दिनों में एक बड़ा इकोनॉमिक ग्रोथ इंजन बन कर उभरेगा. अभी तक दक्षिण भारत में इन्वेस्टर्स अपना इन्वेस्टमेंट करते थे. लेकिन, अब यूपी में इतना अच्छा माहौल बन चुका है. यहां इतनी अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं कि यहां निवेश भी आएगा और लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेंः Global Investors Summit 2023 : यूपी ATS व STF ड्रोन से करेगी निगरानी, हाईअलर्ट पर रहेगी पुलिस