ETV Bharat / state

बाराबंकी: किशोरी ने सुसाइड का किया प्रयास, पुलिस ने बचाई जान - पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को सराहा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 18 वर्षीय किशोरी ने घरेलू समस्या को लेकर सुसाइड करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया.

बालिका ने सुसाइड का किया प्रयास.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:26 PM IST

बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बसौगापुर गांव में एक 18 वर्षीय किशोरी ने घरेलू समस्या को लेकर सुसाइड करने का प्रयास किया. बसौगापुर मेन रोड के किनारे आम के बाग में एक युवती ने फांसी लगा ली और फंदा कसने के कारण छटपटा रही थी.

बालिका ने सुसाइड का किया प्रयास.

पुलिस ने बचाई युवती की जान

किशोरी को छोटी बहन उसको बचाने का प्रयास कर रही थी तभी उधर से 100 नंबर पुलिस की गाड़ी निकली इस वीभत्स घटना को देखकर गाड़ी रुकी और दौड़कर पुलिस के सिपाहियों ने उसको सहारा देकर ऊपर उठाया और फांसी के फंदे से उसको छुड़ाया. किशोरी की सांस चल रही थी तुरंत उसको सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया गया और बालिका की जान बच गई.

पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को सराहा

पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की. कमांडर नंदकिशोर यादव. सबकमांडर रोहित शर्मा .पायलट ओंकार सिंह की क्षेत्र की जनता आभार व्यक्त कर रही है इस बालिका की जान बचाने के लिए.

आए दिन घर पर भैया और भाभी के द्वारा गाली-गलौज की जाती थी जिससे तंग आकर दीदी ने फांसी लगाने का प्रयास किया.
-पीड़िता की बहन

बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बसौगापुर गांव में एक 18 वर्षीय किशोरी ने घरेलू समस्या को लेकर सुसाइड करने का प्रयास किया. बसौगापुर मेन रोड के किनारे आम के बाग में एक युवती ने फांसी लगा ली और फंदा कसने के कारण छटपटा रही थी.

बालिका ने सुसाइड का किया प्रयास.

पुलिस ने बचाई युवती की जान

किशोरी को छोटी बहन उसको बचाने का प्रयास कर रही थी तभी उधर से 100 नंबर पुलिस की गाड़ी निकली इस वीभत्स घटना को देखकर गाड़ी रुकी और दौड़कर पुलिस के सिपाहियों ने उसको सहारा देकर ऊपर उठाया और फांसी के फंदे से उसको छुड़ाया. किशोरी की सांस चल रही थी तुरंत उसको सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया गया और बालिका की जान बच गई.

पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को सराहा

पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की. कमांडर नंदकिशोर यादव. सबकमांडर रोहित शर्मा .पायलट ओंकार सिंह की क्षेत्र की जनता आभार व्यक्त कर रही है इस बालिका की जान बचाने के लिए.

आए दिन घर पर भैया और भाभी के द्वारा गाली-गलौज की जाती थी जिससे तंग आकर दीदी ने फांसी लगाने का प्रयास किया.
-पीड़िता की बहन

Intro: बाराबंकी. टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बसौगापुर गांव में एक 18 वर्षीय बालिका ने घरेलू समस्या को लेकर सुसाइड का प्रयास किया उधर से पी.आर.बी. 1702 निकल रही थी छोटी बहन की रोने की आवाज सुनी पी .आर.बी. के कमांडर नंदकिशोर यादव ने मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल बचा लिया.
बालिका की बहन ने बताया कि आए दिन घर पर भैया और भाभी के द्वारा गाली-गलौज की जाती थी जिससे तंग आकर दीदी ने फांसी लगाने का प्रयास किया.Body:बसौगापुर मेन रोड के किनारे आम के बाग में एक युवती द्वारा फांसी लगा ली और फंदा कसने के कारण छटपटा रही थी . उसकी छोटी बहन उसको बचाने का प्रयास कर रही थी तभी उधर से 100 नंबर पुलिस की गाड़ी निकली इस वीभत्स घटना को देखकर गाड़ी रुकी और दौड़कर पुलिस के सिपाहियों ने उसको सहारा देकर ऊपर उठाया और फांसी के फंदे से उसको छुड़ाया बालिका की सांस चल रही थी तुरंत उसको सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया गया और बालिका की जान बच गई.Conclusion: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने पीआरबी 17 02 के सिपाहियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की.
कमांडर नंदकिशोर यादव. सबकमांडर रोहित शर्मा .पायलट ओंकार सिंह की क्षेत्र की जनता आभार व्यक्त कर रही है इस बालिका की जान बचाने के लिए.

वाइट. सुसाइड करने वाली बालिका की बहन.

ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.