ETV Bharat / state

बाराबंकी: कमरे में मिला जेनरेटर ऑपरेटर का शव, कटी मिली हाथ की नसें - बाराबंकी टिकैतनगर में जनरेटर ऑपरेटर की मौत

यूपी के बाराबंकी में बुधवार को एक जनरेटर ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के हाथ की नसें कटी हुई थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में जेनरेटर ऑपरेटर की मौत.
संदिग्ध परिस्थितियों में जेनरेटर ऑपरेटर की मौत.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:26 AM IST

बाराबंकी: जिले में बीते मंगलवार को एक जनरेटर ऑपरेटर का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के हाथ की नसें कटी हुई थीं. शव के पास से कुछ दवाइयां और एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस इसे डिप्रेशन में की गई आत्महत्या मान रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

संदिग्ध परिस्थितियों में जेनरेटर ऑपरेटर की मौत.
जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के शेखावनपुर के रहने वाले नेपाल कुमार वर्मा बाराबंकी के देवां रोड स्थित रिलायंस कम्पनी में बतौर जनरेटर ऑपरेटर काम करते थे. पिछले कई वर्षों से नेपाल वर्मा बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहते थे. बीच-बीच में वह घर आते जाते रहते थे.

ड्यूटी पर थे नेपाल वर्मा
कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को नेपाल वर्मा काम पर गए थे. उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी. कम्पनी कर्मचारियों ने उनको दवा लेनी की सलाह दी थी. बाद में उन्हें ड्यूटी से रिलीव करके घर पर आराम करने को कहा गया था.

मित्र ने देखा शव
मंगलवार को जब नेपाल वर्मा घर से नहीं निकले, तो दोपहर बाद नीचे रहने रहने वाले उनके मित्र उनके कमरे में गए. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला उनकी चीख निकल गई. अंदर नेपाल अपने बिस्तर पर उल्टे पड़े थे. दोनों हाथ लटक रहे थे. हाथों की नसें कटी हुई थीं. खून बहकर बाहर तक न निकल रहा था. बिस्तर पर कुछ दवाइयों के पैकेट रखे थे और मोबाइल और एक चाकू भी रखा था.

सोमवार सुबह पत्नी से हुई थी बात
नेपाल वर्मा रविवार को गांव से आये थे और सोमवार को सुबह ड्यूटी पर गए थे. पत्नी डाली वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उन्होंने फोन करके बात भी की थी. उसके बाद मंगलवार को उन्हें फोन पर इस घटना की सूचना मिली. पत्नी ने बताया कि उन्होंने कोई भी परेशानी उनसे नहीं बताई थी और न ही किसी प्रकार का कोई झगड़ा हुआ था.

डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या
प्रभारी पुलिस कप्तान आरएस गौतम ने मौका मुआयना किया और कम्पनी के कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल की पड़ताल के बाद ये प्रतीत हो रहा है कि नेपाल ने डिप्रेशन के चलते हाथ की नसें काट ली और अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी: जिले में बीते मंगलवार को एक जनरेटर ऑपरेटर का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के हाथ की नसें कटी हुई थीं. शव के पास से कुछ दवाइयां और एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस इसे डिप्रेशन में की गई आत्महत्या मान रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

संदिग्ध परिस्थितियों में जेनरेटर ऑपरेटर की मौत.
जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के शेखावनपुर के रहने वाले नेपाल कुमार वर्मा बाराबंकी के देवां रोड स्थित रिलायंस कम्पनी में बतौर जनरेटर ऑपरेटर काम करते थे. पिछले कई वर्षों से नेपाल वर्मा बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहते थे. बीच-बीच में वह घर आते जाते रहते थे.

ड्यूटी पर थे नेपाल वर्मा
कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को नेपाल वर्मा काम पर गए थे. उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी. कम्पनी कर्मचारियों ने उनको दवा लेनी की सलाह दी थी. बाद में उन्हें ड्यूटी से रिलीव करके घर पर आराम करने को कहा गया था.

मित्र ने देखा शव
मंगलवार को जब नेपाल वर्मा घर से नहीं निकले, तो दोपहर बाद नीचे रहने रहने वाले उनके मित्र उनके कमरे में गए. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला उनकी चीख निकल गई. अंदर नेपाल अपने बिस्तर पर उल्टे पड़े थे. दोनों हाथ लटक रहे थे. हाथों की नसें कटी हुई थीं. खून बहकर बाहर तक न निकल रहा था. बिस्तर पर कुछ दवाइयों के पैकेट रखे थे और मोबाइल और एक चाकू भी रखा था.

सोमवार सुबह पत्नी से हुई थी बात
नेपाल वर्मा रविवार को गांव से आये थे और सोमवार को सुबह ड्यूटी पर गए थे. पत्नी डाली वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उन्होंने फोन करके बात भी की थी. उसके बाद मंगलवार को उन्हें फोन पर इस घटना की सूचना मिली. पत्नी ने बताया कि उन्होंने कोई भी परेशानी उनसे नहीं बताई थी और न ही किसी प्रकार का कोई झगड़ा हुआ था.

डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या
प्रभारी पुलिस कप्तान आरएस गौतम ने मौका मुआयना किया और कम्पनी के कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल की पड़ताल के बाद ये प्रतीत हो रहा है कि नेपाल ने डिप्रेशन के चलते हाथ की नसें काट ली और अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.