ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण में "गब्बर सिंह" को चार साल का कारावास - kidnapping of a minor in Barabanki

बाराबंकी में छह साल पहले हुए नाबालिग के अपहरण के आरोप में अदालत ने दोषी को चार साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

etv bharat
बाराबंकी अदालत
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:45 PM IST

बाराबंकी: अदालत ने शुक्रवार को छह साल पहले हुए एक नाबालिग लड़की के अपहरण करने के मामले में अभियुक्त को चार साल के कारावास सहित 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माने की रकम अदा न करने पर अभियुक्त को एक वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा. ये फैसला अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने सुनाया.

विशेष लोक अभियोजक अजय सिंह सिसौदिया के मुताबिक असंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की नाबालिग बेटी को 08 जून 2016 की रात करीब डेढ़ बजे गब्बर सिंह नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था. मामले की गम्भीरता देख पुलिस ने गब्बर सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. घटना के 6-7 दिन बाद लड़की को बरामद कर लिया और साथ ही अभियुक्त गब्बर को भी गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:मिसाल: नाबालिग से रेप के आरोपी को 11 दिन में सजा, आजीवन कारावास एक लाख जुर्माना

तत्कालीन विवेचक ने मामले की विवेचना की और मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष ने गवाह पेश किए. अभियोजन ने अपना केस मजबूती से रखा. न्यायालय ने दोनों पक्षों के गवाह और बहस सुनने के बाद शुक्रवार को अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा सुनाई. अपर सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट नम्बर 45 ने अभियुक्त गब्बर सिंह को चार वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई. साथ ही ये भी आदेश दिया कि जुर्माने की रकम अभियुक्त द्वारा अदा न किये जाने पर उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: अदालत ने शुक्रवार को छह साल पहले हुए एक नाबालिग लड़की के अपहरण करने के मामले में अभियुक्त को चार साल के कारावास सहित 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माने की रकम अदा न करने पर अभियुक्त को एक वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा. ये फैसला अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने सुनाया.

विशेष लोक अभियोजक अजय सिंह सिसौदिया के मुताबिक असंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की नाबालिग बेटी को 08 जून 2016 की रात करीब डेढ़ बजे गब्बर सिंह नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था. मामले की गम्भीरता देख पुलिस ने गब्बर सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. घटना के 6-7 दिन बाद लड़की को बरामद कर लिया और साथ ही अभियुक्त गब्बर को भी गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:मिसाल: नाबालिग से रेप के आरोपी को 11 दिन में सजा, आजीवन कारावास एक लाख जुर्माना

तत्कालीन विवेचक ने मामले की विवेचना की और मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष ने गवाह पेश किए. अभियोजन ने अपना केस मजबूती से रखा. न्यायालय ने दोनों पक्षों के गवाह और बहस सुनने के बाद शुक्रवार को अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा सुनाई. अपर सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट नम्बर 45 ने अभियुक्त गब्बर सिंह को चार वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई. साथ ही ये भी आदेश दिया कि जुर्माने की रकम अभियुक्त द्वारा अदा न किये जाने पर उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.