बाराबंकी : पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नेपाल के रहने वाले पति-पत्नी समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 750 ग्राम स्मैक पाउडर, नेपाली और खाड़ी देशों की मुद्राएं, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, करीब 8 लाख रुपये नकद, 21 हजार रुपये नेपाली करेंसी, 6 मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, चेक बुक और आधार कार्ड समेत तमाम समान बरामद हुआ है.
पकडे़ गए अभियुक्त नेपाल जेल में बंद 2 कैदियों के नेटवर्क से धंधा चलाते थे. अभियुक्तों को पास से मिली खाड़ी देशों की करेंसी के कारण पुलिस एलर्ट हो गई है. खाड़ी देशों तक फैले इस नशे के नेटवर्क की पुलिस छानबीन कर रही है. सोमवार को मैनुएल इंटेलीजेंस और सर्विलांस के जरिए रामनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बाराबंकी-नेपाल रोड पर गनेशपुर चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास एक महिला समेत 4 संदिग्ध लोगों को रोका.
इनकी तलाशी लेने पर नशे की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ. पकड़े गए चारों अभियुक्तों में से विजय विक्रम शाह व उसकी पत्नी जगत कुमारी शाह लेखगाऊ जनपद सुर्खेत नेपाल देश के रहने वाले हैं. जबकि अरमान पुत्र, तुफैल व नसीर ये दोनों बाराबंकी के रहने वाले हैं.
एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह काफी अर्से से संचालित हो रहा है. बाराबंकी निवासी तस्कर शबीर नेपाल के बागमती जेल में बंद है. उसी जेल में नेपाल का ही रहने वाला कमल शाही भी बंद है. यही दोनों जेल से ही तस्करी का ये नेटवर्क संचालित करते हैं. इन्ही के नेटवर्क से पकड़े गए अभियुक्त जुड़े हैं.
विजय विक्रम शाह और उसकी पत्नी बाराबंकी से अरमान, तुफैल और सद्दाम से माल खरीदकर नेपाल ले जाते थे और फिर वहां से माल अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया जाता था. खाड़ी देश की मुद्रा बरामद होने से आशंका है कि तस्करी का ये नेटवर्क खाड़ी देशों तक भी फैला हो सकता है. इसलिए पुलिस अब इस दिशा में काम कर रही है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है.