बाराबंकीः मसौली थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई. देर रात लखनऊ-बहराइच हाइवे पर टैंकर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
लखनऊ से बहराइच सवारी ढोता था चालक
बहराइच जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सिराज मुम्बई में टैक्सी चलाने का काम करता था. लॉकडाउन के बाद वह घर आ गया. हालात सुधरने पर वह यहां कार चलाने लगा और लखनऊ से बहराइच कार से सवारी ढोता था.
नेपाल की थी तीन सवारी
बताया जा रहा है कि सोमवार रात उसने लखनऊ से सवारियां बैठाईं, जिसमें नेपाल के बासी जिला के शमशेरगंज थाने के ग्राम मघुआ निवासी दीपा, उसकी बहन भीमा और भीमा की पुत्री अंजू, इसके अलावा बहराइच के नगर कोतवाली के तुल्ला मझोला के बशीर खान को लेकर सिराज अपनी इंडिका कार से चला.
टोल प्लाजा से पहले हुआ हादसा
बाराबंकी के शहाबपुर टोल से पहले सवारियां टॉयलेट के लिए रुकीं. उसके बाद कार में बैठकर जैसे ही चलने को हुए कि पीछे से आ रहे एक टैंकर का टायर फट गया और वो अनियंत्रित हो गया. टैंकर चालक जब तक उसको कंट्रोल करता कि उसने कार को जोरदार ठोकर मारी. ठोकर लगने से कार अपने आगे खड़ी एक ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में भीमा, उसकी पुत्री अंजू, बशीर और कार चालक सिराज की मौके पर मौत हो गई. वहीं दीपा का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.