बाराबंकी: रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 2 लॉकेट, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पायल, 8 स्मार्ट फोन और एक लाख 2 हजार 990 रुपये बरामद किए गए हैं.
बाराबंकी रेलवे पुलिस ने रविवार को फैजाबाद आउटर के पास माल गोदाम के पीछे से चार युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद बदमाशों से पूछताछ शुरू की गई तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. ये बदमाश ट्रेन में राहगीरों से लूट पाट करते थे. ये लोग पहले से योजना बनाकर किसी ट्रेन के डिब्बे में प्रवेश करने के बाद अपना टारगेट चुनते थे, फिर मौका देखकर लूटपाट कर कही पर ट्रेन धीमी होती देख कूद जाते थे.
इसे भी पढ़ें- शामली: रंगदारी की चिट्ठी से फिर हिला कैराना, व्यापारी से मांगे 2 लाख रुपये
बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो लॉकेट, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पायल, 8 स्मार्ट फोन और एक लाख 2 हजार 990 रुपये बरामद किए गए हैं. इन बदमाशों में से एक ने अपना नाम शिवशंकर गौतम बताया, जो जौनपुर के बदलापुर थाने का रहने वाला है और यह सुलतानपुर जीआरपी का हिस्ट्रीशीटर है. दूसरे ने अपना नाम राम कीरत वर्मा बताया जो अम्बेडकरनगर जिले के इब्राहीमपुर थाने का रहने वाला है, जिसपर 14 मुकदमे दर्ज हैं. बाकी के दोनों बदमाश विजय प्रकाश और अभय प्रताप भी खतरनाक अपराधी हैं.