बाराबंकीः सपा के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. बेनी प्रसाद वर्मा सपा से राज्यसभा सांसद थे. साथ ही इनका जिले में वर्चस्व था. इनके निधन से जिले के सपा कार्यकर्ताओं में शोक छाया हुआ है.
![barabanki news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bar-01-big-leader-and-founder-member-of-sp-beni-prasad-verma-died-today-picture-7205971_27032020195637_2703f_1585319197_185.jpg)
जिले में जन्मे बेनी प्रसाद वर्मा की प्रदेश की राजनीति में गहरी पैठ रही. जिले में यह लोगों के बीच बाबूजी के नाम से मशहूर थे. साथ ही लोगों के दिलों में खास जगह रखते थे. बेनी प्रसाद जनता पार्टी की सरकार में और कांग्रेस की भी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके थे.
इसे भी पढ़ें- पैदल ही चल दिए दिहाड़ी मजदूर, इनकी मंजिल है बहुत दूर
बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे और मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी मित्र माने जाते हैं. उनके निधन से उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में एक युग का अंत हो गया.