ETV Bharat / state

जनता धर्म-जाति पर बात नहीं, काम चाहती है: फरीद महफूज किदवाई - फरीद महफूज किदवाई ने भाजपा पर साधा निशाना

2019 के उपचुनाव के नतीजों के बाद सपा के पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता काम चाहती है न कि धर्म और जाति पर बात.

जैदपुर सीट जीतने से फरीद महफूज किदवाई काफी उत्साहित.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:15 PM IST

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के मंत्री रह चुके फरीद महफूज किदवाई ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म और जाति की बात अब जनता नहीं चाहती है, अब जनता सिर्फ काम चाहती है. पूर्व मंत्री जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत से काफी उत्साहित थे.

2022 के चुनाव में सरकार बनाने का किया दावा
इस जीत के पीछे उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा गया और जनता ने उसे स्वीकार करते हुए अपना मत दिया. उत्साह से लबरेज पूर्व मंत्री ने कहा कि 2022 में उन्हीं की सरकार बनेगी.

जैदपुर सीट जीतने से फरीद महफूज किदवाई काफी उत्साहित.

धर्म, जाती की बात नहीं, जनता काम चाहती है
काफी समय से जिले में हाशिये पर जा रही समाजवादी पार्टी को जैदपुर सीट जीतने से संजीवनी मिली है. वहीं सपा की इस जीत के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई ने कहा कि अब जनता को धारा 370, पाकिस्तान, धर्म, हिन्दू-मुसलमान नहीं बल्कि काम चाहिए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के प्रस्थान और कांग्रेस के आगमन का संकेत है चुनाव परिणाम: प्रमोद तिवारी

जनता का मिला भरपूर साथ
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज किसान परेशान हैं, मवेशी फसल खाए जा रहे हैं. फरीद किदवाई ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से अपनी सरकार में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा, जिसे जनता ने स्वीकार किया और उन्हें वोट देकर जिताया.

बसपा के साथ गठबंधन को बताया गलत
वहीं उन्होंने लोकसभा में बसपा से उनकी पार्टी के गठबंधन को गलत बताया. उनका कहना है कि जैसे गठबंधन नहीं है इस चुनाव में तो उनके नतीजे काफी अच्छे आए हैं, जो कि सबके सामने है.

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के मंत्री रह चुके फरीद महफूज किदवाई ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म और जाति की बात अब जनता नहीं चाहती है, अब जनता सिर्फ काम चाहती है. पूर्व मंत्री जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत से काफी उत्साहित थे.

2022 के चुनाव में सरकार बनाने का किया दावा
इस जीत के पीछे उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा गया और जनता ने उसे स्वीकार करते हुए अपना मत दिया. उत्साह से लबरेज पूर्व मंत्री ने कहा कि 2022 में उन्हीं की सरकार बनेगी.

जैदपुर सीट जीतने से फरीद महफूज किदवाई काफी उत्साहित.

धर्म, जाती की बात नहीं, जनता काम चाहती है
काफी समय से जिले में हाशिये पर जा रही समाजवादी पार्टी को जैदपुर सीट जीतने से संजीवनी मिली है. वहीं सपा की इस जीत के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई ने कहा कि अब जनता को धारा 370, पाकिस्तान, धर्म, हिन्दू-मुसलमान नहीं बल्कि काम चाहिए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के प्रस्थान और कांग्रेस के आगमन का संकेत है चुनाव परिणाम: प्रमोद तिवारी

जनता का मिला भरपूर साथ
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज किसान परेशान हैं, मवेशी फसल खाए जा रहे हैं. फरीद किदवाई ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से अपनी सरकार में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा, जिसे जनता ने स्वीकार किया और उन्हें वोट देकर जिताया.

बसपा के साथ गठबंधन को बताया गलत
वहीं उन्होंने लोकसभा में बसपा से उनकी पार्टी के गठबंधन को गलत बताया. उनका कहना है कि जैसे गठबंधन नहीं है इस चुनाव में तो उनके नतीजे काफी अच्छे आए हैं, जो कि सबके सामने है.

Intro:बाराबंकी ,25 अक्टूबर । धर्म, जाति की बात नही अब जनता काम चाहती है । ये कहना है समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके कद्दावर सपा नेता फरीद महफूज़ किदवाई का । पूर्व मंत्री जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत से काफी उत्साहित थे । इस जीत के पीछे उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के किये गए कार्यों को जनता के बीच रखा और जनता ने उसे स्वीकार करते हुए अपना काम किया । उत्साह से लबरेज पूर्व मंत्री ने कहा कि 2022 में उन्ही की सरकार बनेगी ।


Body:वीओ- बताते चलें कि काफी समय से जिले में हाशिये पर जा रही समाजवादी पार्टी को जैदपुर सीट जीतने से संजीवनी मिली है । कार्यकर्ता उत्साहित हैं । पूर्व मंत्री फ़रीद महफूज किदवाई ने कहा कि अब जनता को धारा 370, पाकिस्तान, धर्म , हिन्दू मुसलमान नही बल्कि काम चाहिए । उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान हैं , मवेशी फसल खाये जा रहे हैं तो उसके पास पैसा नही ऐसे में जनता काम चाहती है । फरीद किदवाई ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपनी सरकार में किये गए कार्यों को जनता के सामने रखा जिसे जनता ने स्वीकार किया और उन्हें वोट देकर जिताया । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा में बसपा से उनकी पार्टी द्वारा किया गया गठबंधन गलत था । अब जब उनसे गठबंधन नही है तो नतीजा आपके सामने है ।
बाईट- फरीद महफूज किदवाई, पूर्व मंत्री सपा सरकार


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.