बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के मंत्री रह चुके फरीद महफूज किदवाई ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म और जाति की बात अब जनता नहीं चाहती है, अब जनता सिर्फ काम चाहती है. पूर्व मंत्री जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत से काफी उत्साहित थे.
2022 के चुनाव में सरकार बनाने का किया दावा
इस जीत के पीछे उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा गया और जनता ने उसे स्वीकार करते हुए अपना मत दिया. उत्साह से लबरेज पूर्व मंत्री ने कहा कि 2022 में उन्हीं की सरकार बनेगी.
धर्म, जाती की बात नहीं, जनता काम चाहती है
काफी समय से जिले में हाशिये पर जा रही समाजवादी पार्टी को जैदपुर सीट जीतने से संजीवनी मिली है. वहीं सपा की इस जीत के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई ने कहा कि अब जनता को धारा 370, पाकिस्तान, धर्म, हिन्दू-मुसलमान नहीं बल्कि काम चाहिए.
इसे भी पढ़ें- भाजपा के प्रस्थान और कांग्रेस के आगमन का संकेत है चुनाव परिणाम: प्रमोद तिवारी
जनता का मिला भरपूर साथ
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज किसान परेशान हैं, मवेशी फसल खाए जा रहे हैं. फरीद किदवाई ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से अपनी सरकार में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा, जिसे जनता ने स्वीकार किया और उन्हें वोट देकर जिताया.
बसपा के साथ गठबंधन को बताया गलत
वहीं उन्होंने लोकसभा में बसपा से उनकी पार्टी के गठबंधन को गलत बताया. उनका कहना है कि जैसे गठबंधन नहीं है इस चुनाव में तो उनके नतीजे काफी अच्छे आए हैं, जो कि सबके सामने है.