ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप समेत तमाम महापुरुषों की जयंती पर घोषित हो अवकाशः पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप

युग पुरुष महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती बाराबंकी में बड़े ही जोश के साथ मनाई गई. इस मौके पर जिला पंचायत सभागार में एक आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि महाराणा प्रताप समेत तमाम महापुरुषों के जन्मदिवस पर अवकाश किया था. उनका प्रयास होगा कि फिर से अवकाश घोषित हो.

etv bharat
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप
author img

By

Published : May 9, 2022, 5:50 PM IST

Updated : May 9, 2022, 6:22 PM IST

बाराबंकीः पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप सोमवार को जिला पंचायत सभागार पहुंचे. उन्होंने युग पुरुष महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महाराणा प्रताप को हम लोग इसलिए याद करते हैं क्योंकि उन्होंने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कभी झुकना नहीं सीखा. घास की रोटियां खाईं, लेकिन स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जब सरकार में थे तब महाराणा प्रताप समेत तमाम महापुरुषों के जन्मदिवस पर अवकाश किया था. उनका प्रयास होगा कि फिर से अवकाश घोषित हो.

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन के कई संस्मरण सुनाए. महाराणा प्रताप को किसी जाति और धर्म मे नहीं बांटा जा सकता. इस दौरान वक्ताओं ने सभी से खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गरीब, मजलूम, बेसहारा और कमजोरों की हर समय मदद करें. यही महाराणा प्रताप के लिए सच्ची याद होगी.

पढ़ेंः अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का चरित्र था कि वे सच्चाई के लिए लड़ते रहे. उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा. स्वाभिमान नहीं खोया भले ही उन्होंने घास की रोटियां खाईं. इस दौरान उपस्थित लोगों से महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने इस दिन सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी की जाने की भी मांग की. वहीं, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि इसके लिए प्रयास किए जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप सोमवार को जिला पंचायत सभागार पहुंचे. उन्होंने युग पुरुष महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महाराणा प्रताप को हम लोग इसलिए याद करते हैं क्योंकि उन्होंने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कभी झुकना नहीं सीखा. घास की रोटियां खाईं, लेकिन स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जब सरकार में थे तब महाराणा प्रताप समेत तमाम महापुरुषों के जन्मदिवस पर अवकाश किया था. उनका प्रयास होगा कि फिर से अवकाश घोषित हो.

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन के कई संस्मरण सुनाए. महाराणा प्रताप को किसी जाति और धर्म मे नहीं बांटा जा सकता. इस दौरान वक्ताओं ने सभी से खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गरीब, मजलूम, बेसहारा और कमजोरों की हर समय मदद करें. यही महाराणा प्रताप के लिए सच्ची याद होगी.

पढ़ेंः अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का चरित्र था कि वे सच्चाई के लिए लड़ते रहे. उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा. स्वाभिमान नहीं खोया भले ही उन्होंने घास की रोटियां खाईं. इस दौरान उपस्थित लोगों से महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने इस दिन सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी की जाने की भी मांग की. वहीं, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि इसके लिए प्रयास किए जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 9, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.