ETV Bharat / state

परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रुक गया पलायनः वन मंत्री

बाराबंकी में बुधवार को प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए करीब सवा पांच करोड़ की लागत की 78 परियोजनाओं का शिलान्यास प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया.

वन मंत्री दारा सिंह चौहान.
वन मंत्री दारा सिंह चौहान.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:44 PM IST

बाराबंकी : जिले में प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए करीब सवा पांच करोड़ की लागत से 78 परियोजनाओं का बुधवार को शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सूबे की बेसिक शिक्षा के उन्नयन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. हर स्कूल को आधारभूत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. योग्य शिक्षकों की भर्ती कर और तमाम सुविधाएं देकर बेसिक स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाया जा रहा है. यही वजह है कि अब परिषदीय स्कूलों के बच्चों का पलायन रुक गया है. पहले बेसिक स्कूलों से बच्चे पलायन कर दूसरे कॉन्वेंट स्कूलों में चले गए थे. आज कॉन्वेंट स्कूलों से बच्चे लौट कर बेसिक स्कूलों में आ रहे हैं.

परियोजनाओं का लोकार्पण करते वन मंत्री दारा सिंह चौहान.
78 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

परिषदीय स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को 78 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत हुई 5 करोड़ 11 लाख 73 हजार रुपये की इन परियोजनाओं के पूरी हो जाने पर जिले की परिषदीय शिक्षा और बेहतर होगी.

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-

निर्माण संख्या (इकाई)प्रति इकाई लागत
41 कक्ष4.71 लाख रुपये
4 हॉस्टल 177.15 लाख रुपये
7 हॉस्टल और एकेडमिक भवन 315.76 लाख रुपये
23 पुनर्निर्माण हेतु भवन 11.42 लाख रुपये
3 पुनर्निर्माण हेतु भवन 18.79 लाख रुपये


परियोजनाओं की होगी मॉनिटरिंग

एसएमसी यानी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. इन परियोजनाओं को पूरा कराने की जिम्मेदारी इसी की होगी. प्रभारी बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्यों की पूरी निगरीनी की जाएगी. इसके लिए सबसे पहले एसएमसी को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही हर ब्लॉक में एक जेई की देखरेख में ये निर्माण कराए जाएंगे. निर्माण शुरू होने यानी ले आउट से लेकर स्लैब फिनिशिंग तक पूरी रिपोर्ट रखी जाएगी.

बेसिक शिक्षा विभाग पर एक नजर-

कुल विद्यालय3017
संविलियन के उपरांत विद्यालय2636
कुल कम्पोजिट विद्यालय369
कुल अंग्रेजी मीडियम विद्यालय177
कुल छात्र संख्या356701
कुल शिक्षक 6967
कुल अनुदेशक 714
कुल शिक्षा मित्र2907

बाराबंकी : जिले में प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए करीब सवा पांच करोड़ की लागत से 78 परियोजनाओं का बुधवार को शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सूबे की बेसिक शिक्षा के उन्नयन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. हर स्कूल को आधारभूत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. योग्य शिक्षकों की भर्ती कर और तमाम सुविधाएं देकर बेसिक स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाया जा रहा है. यही वजह है कि अब परिषदीय स्कूलों के बच्चों का पलायन रुक गया है. पहले बेसिक स्कूलों से बच्चे पलायन कर दूसरे कॉन्वेंट स्कूलों में चले गए थे. आज कॉन्वेंट स्कूलों से बच्चे लौट कर बेसिक स्कूलों में आ रहे हैं.

परियोजनाओं का लोकार्पण करते वन मंत्री दारा सिंह चौहान.
78 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

परिषदीय स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को 78 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत हुई 5 करोड़ 11 लाख 73 हजार रुपये की इन परियोजनाओं के पूरी हो जाने पर जिले की परिषदीय शिक्षा और बेहतर होगी.

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-

निर्माण संख्या (इकाई)प्रति इकाई लागत
41 कक्ष4.71 लाख रुपये
4 हॉस्टल 177.15 लाख रुपये
7 हॉस्टल और एकेडमिक भवन 315.76 लाख रुपये
23 पुनर्निर्माण हेतु भवन 11.42 लाख रुपये
3 पुनर्निर्माण हेतु भवन 18.79 लाख रुपये


परियोजनाओं की होगी मॉनिटरिंग

एसएमसी यानी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. इन परियोजनाओं को पूरा कराने की जिम्मेदारी इसी की होगी. प्रभारी बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्यों की पूरी निगरीनी की जाएगी. इसके लिए सबसे पहले एसएमसी को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही हर ब्लॉक में एक जेई की देखरेख में ये निर्माण कराए जाएंगे. निर्माण शुरू होने यानी ले आउट से लेकर स्लैब फिनिशिंग तक पूरी रिपोर्ट रखी जाएगी.

बेसिक शिक्षा विभाग पर एक नजर-

कुल विद्यालय3017
संविलियन के उपरांत विद्यालय2636
कुल कम्पोजिट विद्यालय369
कुल अंग्रेजी मीडियम विद्यालय177
कुल छात्र संख्या356701
कुल शिक्षक 6967
कुल अनुदेशक 714
कुल शिक्षा मित्र2907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.