बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र टेपरा सनावा में बाढ़ पीड़ितों के साथ प्रशासन अनदेखी कर रहा है. बाढ़ पीड़ितों में से कुछ लोगों को प्रशासन राहत सामग्री बांट रहा है, जबकि कुछ लोगों को राहत सामग्री के लिए बुलाया जाता है और फिर उनको वापस कर दिया जाता है. प्रशासन के इस रवैये से बाढ़ पीड़ितों में खासी नाराजगी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जब से बाढ़ आई है तब से प्रशासन की तरफ से टेपरा गांव के निवासियों के लिए तीन बार बाढ़ राहत सामग्री शासन की तरफ से भेजी गई है.
- प्रशासन के लोग केवल अपने चहेतों को ही राहत सामग्री दे रहे हैं.
- टेपरा गांव के लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जो वास्तव में बाढ़ पीड़ित हैं उनको कुछ नहीं मिल रहा है.
हमें अब तक कुछ नहीं मिला है जो आता है. वहीं सनावा चौराहे पर बांट कर खत्म हो जाता है. यहां तक कुछ कोई आता ही नहीं है.
- परशु, बाढ़ पीड़ित
हमारा घर खेत सब घाघरा में कट गया है प्रशासन की तरफ से तीन बार बाढ़ राहत सामग्री बांटी गई हमारे परिवार को एक बार भी बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिली आखिर प्रशासन भेदभाव क्यों करता है हमारे बच्चे क्या खाएंगे.
- आरती, बाढ़ पीड़ित
यहां पर 85 परिवारों को तीन बार बाढ़ राहत सामग्री बांटी जा चुकी है और शासन को रिमाइंडर भेजा गया है. जैसे ही राहत सामग्री आती हैं तो फिर बांटी जाएगी और जिन लोगों को राहत सामग्री नहीं मिली है उनको भी इस बार दिया जाएगा.
- लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी, कानूनगो