बाराबंकी: सफेदाबाद में सोमवार को हुंडई गोदाम में अचानक आग लग गई. मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है.
आगरा में कबाड़ में खड़ी सरकारी वाहनों में लगी आग
उधर, आगरा के पुलिस लाइन स्थित आयुक्त कार्यलय के समीप सोमवार शाम कबाड़ में खड़े सरकारी वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में 4 सरकारी कबाड़ कार जल कर खाक हो गई. वहीं, सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की टीम ने पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाब रही.
फायरब्रिगेड के कर्मचारियों के अनुसार, कबाड़ में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी राहगीर ने कुछ ज्वलनशील चीज फेंक दी होगी, जिससे कबाड़ में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. जले हुए वाहनों को अन्य वाहनों से दूर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली