ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित परिजन बेटी के हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मागं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

थाना क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों पर मुकदमा दर्ज.
थाना क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 12:58 PM IST

बाराबंकी: बेटी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 24 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि जिले के बड़डूपुर थाना क्षेत्र के नकटौली निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी पूनम देवी का शव बीते 23 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. मृतक महिला के ससुराल वालों ने घटना की जानकारी मायके वालो को नहीं दी. साथ की शव को लेकर सीएचसी पहुंच गए. मृतक की मां ज्ञानवती ने 24 सितंबर को बड़डूपुर थाने में बेटी के पति अखिलेश, उसके ससुर राम समुझ और फूफा मनोज कुमार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बेटी हत्या करने की तहरीर दी थी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया.

इससे आक्रोशित मृतक महिला के मायके वालों ने शनिवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज-हेतमपुर मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने एक घंटे से अधिक समय तक मार्ग को जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन बिना मुकदमा दर्ज किए प्रदर्शन समाप्त करने को राजी नहीं हुए.

इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने जब मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम समाप्त कर दिया.

थानाध्यक्ष मनोज ने बताया कि 24 नामजद और 25 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मार्ग को खाली किया. मामले में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है.

बाराबंकी: बेटी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 24 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि जिले के बड़डूपुर थाना क्षेत्र के नकटौली निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी पूनम देवी का शव बीते 23 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. मृतक महिला के ससुराल वालों ने घटना की जानकारी मायके वालो को नहीं दी. साथ की शव को लेकर सीएचसी पहुंच गए. मृतक की मां ज्ञानवती ने 24 सितंबर को बड़डूपुर थाने में बेटी के पति अखिलेश, उसके ससुर राम समुझ और फूफा मनोज कुमार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बेटी हत्या करने की तहरीर दी थी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया.

इससे आक्रोशित मृतक महिला के मायके वालों ने शनिवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज-हेतमपुर मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने एक घंटे से अधिक समय तक मार्ग को जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन बिना मुकदमा दर्ज किए प्रदर्शन समाप्त करने को राजी नहीं हुए.

इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने जब मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम समाप्त कर दिया.

थानाध्यक्ष मनोज ने बताया कि 24 नामजद और 25 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मार्ग को खाली किया. मामले में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.