बाराबंकी: लाॅकडाउन के कारण सभी मंदिर बंद कर दिए गए हैं. वैवाहिक कार्यक्रमों की तारीख को लोगों ने आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में पुरोहितों की आमदनी ठप हो गई है. अब उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
पुरोहितों के अनुसार नवरात्र के बाद अप्रैल से जून तक सभी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्टान होने लगते हैं. इस दौरान पुरोहितों की अच्छी कमाई होती है. इतना ही नहीं इन कार्यक्रमों के लिए पुरोहितों की पहले से ही बुकिंग हो जाती है.
पं. दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान होने वाली आमदनी से ही पूरे साल का खर्च चलता है. बाकी दिनों में कभी-कभार ही कार्यक्रम होते हैं. लेकिन लाॅकडाउन के कारण इस बार सब बंद है. इस कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.