लखनऊ: राजधानी के आलमबाग बस अड्डे पर एक व्यक्ति का सूटकेस लेकर ठग फरार हो गए. ठगों ने पहले उससे एक ही जिले में जाने की बात कहकर दोस्ती की, उसके बाद मौका मिलते ही ठगी की. पीड़ित अमेठी निवासी देशराज सिंह ने आलमबाग थाने पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित के सूटकेस में ज्वेलरी, नकदी व कपड़े थे.
चारबाग में मिले ठग
केशराज सिंह ने बताया कि वह मुसाफिर खाना अमेठी निवासी हैं. अपनी पत्नी के साथ मुंबई की ट्रेन से चारबाग पहुंचे थे. चारबाग पर उनसे तीन अज्ञात लोग मिले. जिन्होंने उनको विश्वास में लेते हुए खुद भी अमेठी, सुल्तानपुर जाने की बात कही. जिसके बाद चारों लोग एक गाड़ी पर सवार होकर आलमबाग बस अड्डे पहुंचे. बस अड्डे पर उन तीन व्यक्तियों में एक व्यक्ति ने उनका सूटकेस लिया और देखभाल करने के बहाने अपने पास रख लिया. तभी उनमें से एक साथी व्यक्ति ने बस देखने के बहाने केशराज को अपने साथ ले गया. उसी दौरान ठग उनका सूटकेस लेकर भाग निकले.
सूटकेस में थे ज्वेलरी, नकदी
आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया की केशराज नामक व्यक्ति ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनके द्वारा बताया गया है कि तीन लोगों ने पहले उनको विश्वास में लिया, उसके बाद उनका सूटकेस लेकर फरार हो गए. सूटकेस में ज्वेलरी, नकदी व कपड़े मौजूद थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. इसमें उनकी तस्वीर नजर आई है. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.