बाराबंकी: प्रस्तावित बढ़ी हुई बिजली दरों के खिलाफ किसानों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई प्रदेशों में सरकारी नलकूपों से किसानों को नि:शुल्क बिजली दी जा रही है और प्रदेश के किसानों को नि:शुल्क बिजली देने की बजाय दर बढ़ाई जा रही है.
- सरकार द्वारा बिजली दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव से किसान आंदोलित हो गए हैं.
- इसी क्रम में गुरुवार को बाराबंकी में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया.
- भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने नगर के नागेश्वर नाथ धाम से जुलूस निकाला.
- सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किसानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया.
- गुस्साए किसानों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
किसानों का कहना है कि-
एक बल्ब और पंखे के बिल को भरने में किसान परेशान हैं. ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरों को कैसे भरा जाएगा. किसानों का कहना है कि सूबे से सटे हुए कई जिलों में किसानों को सरकारी नलकूपों से नि:शुल्क बिजली दी जा रही है, जबकि यहां बिजली दर बढ़ाया जा रहा है.