बाराबंकी: खेती में हो रहे घाटे से परेशान किसानों ने सरकार से अनोखी मांग की है. किसानों का कहना है कि संपूर्ण कर्ज मुक्ति होने के साथ सरकारी कर्मचारियों, विधायकों और सांसदों की तरह किसानों की भी प्रतिमाह न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाए.
नगर के गन्ना संस्थान परिसर में बुधवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की महापंचायत आयोजित थी. जिसमें भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह मुंडेट ने सरकार से किसानों की सम्पूर्ण कर्ज मुक्ति किये जाने की मांग की. साथ ही हर माह न्यूनतम आमदनी की भी सरकार से गारंटी देने को कहा है. इस मौके पर जिले के किसानों की डेढ़ दर्जन समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
किसान समस्याओं को लेकर आयोजित इस महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह मुंडेट, प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर समेत सूबे के कई जिलों के पदाधिकारियों भी शामिल हुए. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि सरकारों की गलत नीतियों के चलते किसान और मजदूर कर्ज के बोझ से दबा है.