ETV Bharat / state

बाराबंकी: झूमकर बरसे बदरा, किसानों के खिल उठे चेहरे - बाराबंकी किसान

जिले में हो रही बारिश से किसानों को बहुत फायदा हुआ है. खेतों में पानी भरने से धान की रोपाई का काम बहुत आसान हो गया है. वहीं खेतों में पानी लगाने के लिए जो पैसे डीजल पर खर्च होते है, वो भी किसानों के बच रहे हैं.

झूमकर बरसे बदरा, किसानों के खिल उठे चेहरे
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 3:04 PM IST

बाराबंकी: किसानों के लिए मेघ वरदान बनकर बरस रहे हैं. खरीफ के मौसम में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों की नर्सरी बहुत कम समय मैं तैयार हो गई है. वहीं धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है. ऐसे ही बारिश होती रही तो 15 जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रों में धान की रोपाई का काम पूरा हो जाएगा. धान की रोपाई के लिए किसान डीजल पर खर्च होने वाले रुपयों की भी बचत कर रहे हैं.

बारिश हुई तो खिल उठे किसानों के चेहरे.

बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे

  • जिले में लगातार हो रही बारिश से नर्सरी कम दिनों में ही लगाने योग्य हो गई है.
  • खेतों में पानी भरने से धान के लिए भी बारिश वरदान साबित हो रही है.
  • खेतों में पानी भरने के लिए किसानों के डीजल के पैसे भी बच गए हैं.
  • मौसम में धान की रोपाई करने से पौधे जल्द जड़ पकड़ लेते हैं और फसल अच्छी होती है.

वहीं ईटीवी भारत को किसानों ने बताया कि इस समय जो बारिश हो रही है इससे धान को बहुत फायदा होगा. सही समय पर बारिश हो रही है. खेतों में पानी लगाने के लिए जो डीजल पर पैसे खर्च होते थे. वो बच गए है.

बाराबंकी: किसानों के लिए मेघ वरदान बनकर बरस रहे हैं. खरीफ के मौसम में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों की नर्सरी बहुत कम समय मैं तैयार हो गई है. वहीं धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है. ऐसे ही बारिश होती रही तो 15 जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रों में धान की रोपाई का काम पूरा हो जाएगा. धान की रोपाई के लिए किसान डीजल पर खर्च होने वाले रुपयों की भी बचत कर रहे हैं.

बारिश हुई तो खिल उठे किसानों के चेहरे.

बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे

  • जिले में लगातार हो रही बारिश से नर्सरी कम दिनों में ही लगाने योग्य हो गई है.
  • खेतों में पानी भरने से धान के लिए भी बारिश वरदान साबित हो रही है.
  • खेतों में पानी भरने के लिए किसानों के डीजल के पैसे भी बच गए हैं.
  • मौसम में धान की रोपाई करने से पौधे जल्द जड़ पकड़ लेते हैं और फसल अच्छी होती है.

वहीं ईटीवी भारत को किसानों ने बताया कि इस समय जो बारिश हो रही है इससे धान को बहुत फायदा होगा. सही समय पर बारिश हो रही है. खेतों में पानी लगाने के लिए जो डीजल पर पैसे खर्च होते थे. वो बच गए है.

Intro:किसानों के लिए मेक वरदान बनकर बरस रहे हैं खरीफ के मौसम में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों की नर्सरी बहुत कम समय मैं तैयार हो गई है वहीं धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है ऐसे ही बारिश होती रही तो 15 जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रफल में धान की रोपाई का काम पूरा हो जाएगा धान की रोपाई कर किसान डीजल पर खर्च होने वाले रुपयों की भी बचत कर रहे हैं


Body:बारिश का काफी समय से इंतजार कर रहे किसानों के लिए लगातार हो रही बारिश ने मानून की मन की मुराद पूरी कर ली हो खेतों में किसानों की नर्सरी बारिश से कम दिनों में ही लगाने के योग्य हो गई फिर क्या खेतों में पानी भरने से धान की रोपाई कर किसानों ने पानी भरने के लिए लगने वाले डीजल के पैसे भी बचा लिए ऐसे मौसम में धान की रोपाई करने से जहां किसानों की धान की रोपाई किए गए पौधे जल्द जड़ पकड़ लेते हैं वहीं खेतों में पानी भरा होने से घास का मुक्ति है लगातार बारिश से गांव में किसानों को जहां खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर का इंतजार करना पड़ रहा है वहीं नर्सरी को उखाड़ने वाधवान की रोपाई के लिए मजदूर खोजें नहीं मिल रहे हैं ऐसे में बारिश से खेतों में 71 पानी व्यर्थ ना जाए इसलिए किसान परिवार के साथ खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं


Conclusion:गणेश शंकर मिश्रा ईटीवी भारत की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 870 7760190
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.