बाराबंकी: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा 269 विधानसभा जैदपुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत के समर्थन में सभा करने और नामांकन में शिरकत करने बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान श्रीकांत शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को जनता का आशीर्वाद और सरकार की योजनाओं की सफलता बताया.
जानिए ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रीकांत शर्मा ने क्या कुछ कहा
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत एक अच्छी शुरुआत है. हमने जनता की अपेक्षाओं पर पर अपनी केंद्र सरकार की योजनाओं और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से खरा उतरने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं. यही वजह है कि जनता लगातार हमारे ऊपर अपना विश्वास कायम किए हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आई बाढ़ पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, इसके सामने तो हम सभी बेबस हैं. हमारी सरकार का प्रयास है कि हम आमजन को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दे पाएं.
बिजली की बढ़ी दरों पर दिया जवाब
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली की बढ़ी दरों पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर पूर्व की सरकारों को दोषी बताया. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि घाटे में जा रही कम्पनियों को राहत देने के लिए नियामक आयोग काम करता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे उत्तरप्रदेश में बिजली को लेकर दिल्ली से बेहतर व्यवस्था होगी.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की आर्थिक अनियमितता और भ्र्ष्टाचार के चलते कम्पनियां घाटे में जा रही थीं. कम्पनियों को राहत देने के लिए नियामक आयोग ने नई दरें लागू की हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व की दरों के हिसाब से ही बिजली दी जा रही है कोई बढोत्तरी नहीं की गई.
दिल्ली की तुलना में यूपी में बिजली दरें महंगी क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली की व्यवस्था पहले से ठीक थी लेकिन उनको जर्जर व्यवस्था मिली है. पूर्व की सरकारों की आर्थिक अनियमितता और भ्र्ष्टाचार ने यहां की कम्पनियों को घाटे में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां बिजली चोरी भी बहुत होती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली निजी हाथों में है, इसलिए वहां दरें कम हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली से बेहतर व्यवस्था होगी.