बाराबंकी : बाराबंकी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए तकरीबन 19 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें तमाम कर्मचारी ऐसे हैं जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और वे मतदाता भी हैं. चूंकि एक ही दिन में चुनाव सम्पन्न होगा, लिहाजा ये कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.
कर्मचारी संगठनों ने उठाई मांग
विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कोई न कोई व्यवस्था बनाई जाय, जिससे कर्मचारी मतदान से वंचित न हो सकें. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन तमाम जागरूकता अभियान चलाता है, लेकिन इस चुनाव में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था न किया जाना समझ से परे है. इनका कहना है कि चुनाव आयोग पोस्टल बैलेट को लेकर गम्भीरता से विचार करे.