बाराबंकीः जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बड़ी बहन की हत्या कर दी. यही नहीं परिवार के लोगों को इसकी भनक न लगे, इसलिए उसने शव को घर के कमरे में ही एक गड्ढे में दफन कर दिया. शायद ये राज, राज ही बना रहता लेकिन छत पर पड़े टिफिन ने संदेह गहरा कर दिया. जब बड़ी बहन से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला फतेहपुर कोतवाली के ग्राम खनता सरैया का है.
फतेहपुर कोतवाली के ग्राम खनता सरैया निवासी कल्लू रावत मजदूरी के सिलसिले में वो दूसरे गांव में रहता है. घर पर कल्लू का बेटा धर्मा (24) बड़ी बेटी किरन और बेटी गायत्री (12) रहती थी. बड़ी बेटी किरन की शादी हो चुकी है, लेकिन किन्ही कारणों से वो मायके में ही रहती है. बेटा धर्मा भी मजदूरी के करता है, लिहाजा वह भी दिन भर घर से बाहर रहता था. गायत्री पिता और भाई को भोजन पहुंचाती थी.
धर्मा घर लौटा बुधवार देर शाम को जब तो उसे छोटी बहन गायत्री नजर नही आई. उसने बड़ी बहन किरन से छोटी बहन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो पिता को भोजन देने गई थी. धर्मा को चिंता हुई कि वो अभी तक लौटी क्यों नही और वो उसकी खोज में लग गया. थोड़ी देर बाद पिता का फोन आया और उसने कहा कि आज भोजन क्यों नहीं आया, तब धर्मा को संदेह हुआ. उसने किरन से पूछताछ शुरू की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.
भाई धर्मा ने गायत्री की खोजबीन शुरू की तो उसे घर की छत पर टिफिन पड़ा हुआ मिल गया. अब धर्मा का संदेह किरन पर गहरा हो गया. किरन से शुक्रवार को जब ज्यादा दबाव डालकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कुबूल कर ली. किरान ने बताया कि उसका गायत्री से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान उसने सिल के बट्टे से गायत्री के चेहरे और फिर सिर पर प्रहार करके हत्या कर डाली. शव को उसने घर के कमरे में एक गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया.
इसे भी पढ़ें-गर्म दूध के भगोने में गिरी 3 वर्षीय बच्ची, हालत नाजुक
भाई धर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को किरन की निशानदेही पर शव को घर के कमरे में गड्ढे से बरामद कर लिया. पुलिस ने किरन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रभारी कोतवाली संजय मौर्या ने बताया कि भाई धर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है.