बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में एक भाजपा नेता की पत्नी का शव फंदे से लटकता पाया गया. लड़की के पिता ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल, सतरिख थाना क्षेत्र (Satrikh police station area) के बदली पुरवा गांव के रहने वाले पूर्व में बाराबंकी के भाजपा मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) और वर्तमान में भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप कुमार ने अपनी बेटी का विवाह पिछले वर्ष नवम्बर 2020 में पूरे रीति -रिवाज के साथ मसौली थाना क्षेत्र के करपिया गांव के रहने वाले विनीत वर्मा के साथ किया था.
विनीत वर्तमान में भाजपा से मसौली मण्डल अध्यक्ष है. शादी के वक्त प्रदीप ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था. आरोप है कि कुछ दिनों तक तो सब ठीक -ठाक रहास लेकिन उसके बाद विनीत और उसके घर वाले उक्त महिला को प्रताड़ित करने लगे.
आरोप है कि विनीत अपनी पत्नी से 10 लाख रुपये अपने मायके से लाने का दबाव बनाता था, तथा मारने -पीटने भी लगा. शिकायत पर पत्नी के पिता प्रदीप ने विनीत को कई बार समझाया और कहा कि जल्द ही उसे रुपया दे देंगे.
इसे भी पढेंः गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे विनीत के बड़े भाई आशीष ने प्रदीप को फोन करके बताया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है, तुरन्त जिला अस्पताल आइये. बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना पर प्रदीप के परिवार में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में ये लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव मिला. डॉक्टरों ने प्रदीप को बताया कि लड़की को मृत अवस्था में लाया गया था. वहीं, लड़की को अस्पताल में छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए.
मामले की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पति विनीत वर्मा, ससुर शिवकुमार वर्मा, सास, जेठ, जेठानी और दो ननदों समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ 304बी, 323, 504, 498ए आईपीसी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप