ETV Bharat / state

बाराबंकी में रेस्क्यू के दौरान डॉल्फिन की मौत - कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम

यूपी के बाराबंकी में कई दिनों से आकर्षण का केन्द्र रही डॉल्फिन ने सोमवार को दम तोड़ दिया. दरअसल डॉल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में ही डॉल्फिन की मौत हो गई.

etv bharat
कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:46 PM IST

बाराबंकी: शारदा नहर से आई डॉल्फिन लोगों के कौतूहल का केन्द्र बनी हुई थी. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन जब डॉल्फिन पकड़ में आयी तो उसकी मौत हो गई. दरअसल डॉल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम करवाया है.

कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम.

घाघरा नदीं में ले जाते वक्त डॉल्फिन की मौत

  • बाराबंकी की नहर में बीते रविवार की सुबह एक डॉल्फिन तैरती हुई दिखाई दी थी.
  • ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने डाल्फिन को पकड़ने की मशक्कत शुरू कर दी.
  • वन विभाग की टीम दो दिन तक कड़ी मशक्कत करती रही.
  • वन विभाग की टीम डॉल्फिन को घाघरा नदीं में छोड़ने जा रही थी.
  • इस दौरान रास्ते में ही डॉल्फिन की मौत हो गई.

बरसात के सीजन के बाद नदी के जानवर नहरों में शारदा कैनाल के रास्ते से आ जाते हैं. उसी में यह डाल्फिन भी आ गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को नवाबगंज के रजबहा पुल के नीचे जाल लगाकर डॉल्फिन को पकड़ा गया. मगर जब इसे छोड़ने घाघरा नदी जा रहे थे तो रास्ते में ही इसकी मौत हो गई.
-डॉ. शैलेन्द्र सिंह ,बचाव टीम में शामिल सदस्य

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: सावधान हो जाएं मत्स्य पालक, ठंड से बीमार हो रहीं मछलियां

बाराबंकी: शारदा नहर से आई डॉल्फिन लोगों के कौतूहल का केन्द्र बनी हुई थी. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन जब डॉल्फिन पकड़ में आयी तो उसकी मौत हो गई. दरअसल डॉल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम करवाया है.

कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम.

घाघरा नदीं में ले जाते वक्त डॉल्फिन की मौत

  • बाराबंकी की नहर में बीते रविवार की सुबह एक डॉल्फिन तैरती हुई दिखाई दी थी.
  • ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने डाल्फिन को पकड़ने की मशक्कत शुरू कर दी.
  • वन विभाग की टीम दो दिन तक कड़ी मशक्कत करती रही.
  • वन विभाग की टीम डॉल्फिन को घाघरा नदीं में छोड़ने जा रही थी.
  • इस दौरान रास्ते में ही डॉल्फिन की मौत हो गई.

बरसात के सीजन के बाद नदी के जानवर नहरों में शारदा कैनाल के रास्ते से आ जाते हैं. उसी में यह डाल्फिन भी आ गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को नवाबगंज के रजबहा पुल के नीचे जाल लगाकर डॉल्फिन को पकड़ा गया. मगर जब इसे छोड़ने घाघरा नदी जा रहे थे तो रास्ते में ही इसकी मौत हो गई.
-डॉ. शैलेन्द्र सिंह ,बचाव टीम में शामिल सदस्य

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: सावधान हो जाएं मत्स्य पालक, ठंड से बीमार हो रहीं मछलियां

Intro: बाराबंकी 30 दिसंबर। कई दिनो से लोगों के कौतूहल का केन्द्र रही डॉल्फिन को वन विभाग ने पकड़ा ,पकड़ने के बाद डॉल्फिन की हुयी मौत. शारदा नहर से भटक कर बाराबंकी की नहरों में आयी डाल्फिन लोगों की कौतूहल का केन्द्र बनी हुयी थी . इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन जब यह डाल्फिन टीम की पकड़ में आयी तो, इसकी दर्दनाक मौत हो गयी . डाल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी.डाल्फिन का वन विभाग के अधिकारीयों ने चिकित्सकों की मदद से पोस्टमार्टम करवाया.

Body:बाराबंकी की नहर में बीते रविवार की सुबह एक डाल्फिन तैरती हुयी दिखाई दी थी. ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग के अधिकारीयों ने डाल्फिन को पकड़ने के लिए मशक्कत शुरू की. डॉल्फिन अपने आप को बचाने के लिए कोशिश करती रही और वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की कोशिश करती रही . वन विभाग की टीम ने दो दिनों तक कड़ी मशक्कत करती रही ,और जब अन्ततः वह पकड़ में आयी तो उसकी दर्दनाक मौत हो गयी .
टीम में शामिल डॉक्टर शैलेन्द्र ने बताया कि ,अक्सर बरसात के सीजन के बाद नदी के जानवर नहरों में शारदा कैनाल के रास्ते आ जाते हैं. उसी में यह डाल्फिन भी आ गयी थी और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी . दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आज नवाबगंज के रजबहा पुल के नीचे जाल लगाकर इस डाल्फिन को पकड़ा गया, मगर जब इसे छोड़ने घाघरा नदी जा रहे थे तो रास्ते में ही इसकी मौत हो गयी.

Conclusion:Byte -

बाईट - डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह - बचाव टीम में शामिल सदस्य.



रिपोर्ट- आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी 96284 76907.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.