बाराबंकी: नवजातों की मौत के मामले में डीएम डॉ आदर्श सिंह ने एक्शन लिया है. डीएम ने तहसीलदार नवाबगंज, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कर्मियों की टीम से मामले की जांच कराई है. टीम ने जांच में पाया कि अवध चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलिंडर होने के बावजूद अस्पताल ने बच्चों को भर्ती नहीं किया था, जिसके चलते बच्चों की मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:डेसरेम इंजेक्शन की कालाबाजारी करता हुआ युवक गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
बाराबंकी के शहाबपुर के रहने वाले एक दंपति को कृष्णा हॉस्पिटल में दो जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे. बच्चों की हालत नाजुक देख कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर शहर के अवध चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचे. जहां अस्पताल ने ऑक्सीजन की परेशानी बताते हुए बच्चों को भर्ती करने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों नवजातों की मौत हो गई थी.