बाराबंकीः यूपी में हाईवे किनारे के ढाबों पर खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग के दस सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. यह एक अंतर्जनपदीय संगठित गिरोह बताया जा रहा है. इनके कब्जे से चोरी का 35 लीटर डीजल, प्लास्टिक का पाइप, प्लास्टिक के 9 कंटेनर, चोरी में प्रयुक्त होने वाले वाहन समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक ज्यादातर आरोपी अमेठी और सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके नाम महेश सिंह, गोलू उर्फ अभय प्रताप सिंह, सूरज सिंह, मो. इमरान, अमित दुबे, मो. एहसान, सचिन सिंह, संगमलाल, लल्लू मिश्र व शिवम सिंह है. गिरोह के सरगना पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
शनिवार को दरियाबाद थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या पर स्थित दरियाबाद ओवरब्रिज के पास स्थित गांव वैशनपुरवा से इन आरोपियों को दबोचा गया है. पूछताछ में सभी ने डीजल चोरी करने की बात कबूली है. इनके मुताबिक यह ट्रकों से डीजल चुराकर सस्ते दामों पर बेच देते थे. उन रुपयों से अपनी व अपनी महिला मित्रों के शौक पूरे करते थे. सीसीटीवी में वाहनों के नंबर पकड़ में न आए इसलिए ये वाहनों के नंबर भी बदल देते थे.