बाराबंकी: जिले में केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन नए सदस्यों के शपथ लेते ही फर्जी दुकानदारों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है. सदस्यों का कहना है कि बिना लाइसेंस के कई दुकाने चल रही हैं. सदस्यों ने आरोप लगाया कि ड्रग इंस्पेक्टर से कई बार शिकायत के बाद भी फर्जी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.
बाराबंकी के मुंशीगंज में स्थित दवाइयों की रामलखन मार्केट में शनिवार को केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. शपथ लेने के बाद कमेटी ने बिना लाइसेंस के चल रही दुकानों के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कही. एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने आरोप लगाया कि तमाम दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं.
पढ़ें: लखनऊ: अब मास्क की कमी पूरी करेंगे कैदी, डीजी जेल ने की पहल
साथ ही वे बताते हैं कि औषधि निरीक्षक से कई बार ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई, लेकिन कुछ न हुआ. अब कमेटी जिलाधिकारी से मिलकर ऐसी दुकानों को बंद कराने की गुहार लगाएगी. अगर उसके बाद भी कुछ न हुआ तो वे लोग सीएम दरबार पहुंचेंगे.