ETV Bharat / state

सुबह घर से निकली किशोरी का नदी के किनारे मिला शव, गला दबाकर हत्या - रेट नदी के किनारे किशोरी का शव

बाराबंकी में घर से निकली एक किशोरी का शव नदी के किनारे पाया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सुबह घर
सुबह घर
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:15 PM IST

बाराबंकी: जनपद में बुधवार को एक किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के अनुसार देवां थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक किशोरी अपनी सहेलियों के साथ बुधवार की सुबह खेत की तरफ गई थी. काफी देर तक किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होकर उसकी खोजबीन करने लगे. काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को किशोरी का शव रेट नदी के किनारे एक लकड़ी के फ्रेम के नीचे मिला. किशोरी के शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवां थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव पाया गया है. प्रथम दृष्टया किशोरी का गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने वाले भाजपा नेता के घर पर चलेगा बुलडोजर

बाराबंकी: जनपद में बुधवार को एक किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के अनुसार देवां थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक किशोरी अपनी सहेलियों के साथ बुधवार की सुबह खेत की तरफ गई थी. काफी देर तक किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होकर उसकी खोजबीन करने लगे. काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को किशोरी का शव रेट नदी के किनारे एक लकड़ी के फ्रेम के नीचे मिला. किशोरी के शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवां थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव पाया गया है. प्रथम दृष्टया किशोरी का गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने वाले भाजपा नेता के घर पर चलेगा बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.