बाराबंकी: जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में एक प्रेमी युगल का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फांसी पर लटका प्रेमी युगल
जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव की रहने वाली 15 वर्षीय रोली पुत्री राजेश यादव और उसी परिवार के 18 वर्षीय संदीप पुत्र सुंदर लाल यादव जो रिश्ते में चाचा लगते हैं. दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज गुरुवार को अचानक दोनों कहीं लापता हो गए. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना देने के साथ दोनों की तलाश शुरु कर दी. तभी गांव वालों ने पेड़ पर दोनों का शव लटका देखा तो फौरन इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव की गहनता से जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों चाचा-भतीजी में प्रेम प्रसंग का मामला है और इज्जत के डर से दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.