ETV Bharat / state

बाराबंकी: चार दिन से लापता व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला, हत्या की आशंका - बाराबंकी में लापता व्यक्ति का शव मिला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. यह व्यक्ति चार दिनों से अपने घर से लापता था.

barabanki news
कोतवाली सतरिख बाराबंकी
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:40 PM IST

बाराबंकी: जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. मृतक व्यक्ति बीते चार दिनों से अपने घर से लापता था और बुधवार को उसका शव संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला. लापता व्यक्ति का शव पेड़ से इस तरह लटका हुआ मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर उसे पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. उधर, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

मुख्य बिंदु-

  • बाग में पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव
  • 4 सितंबर से लापता था मृतक राजबहादुर
  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सतरिख थाना क्षेत्र के मौथरी गांव का रहने वाला राजबहादुर बीते 4 सितम्बर को घर से साइकिल लेने निकला था. वह गांव के पास में ही एक भट्ठे पर ईंट निकालने का काम करता था, जहां उसने अपनी साइकिल रखी थी. जिसे लेने की बात कहकर वह सुबह घर से निकला था. लेकिन, काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसका बेटा अतुल पिता को खोजने निकला. जिसके बाद दाउदपुर चौराहे पर अतुल की मुलाकात अपने पिता राजबहादुर से हुई. उसके पिता के साथ गांव के ही रहने वाला मुन्ना भी था. राजबहादुर ने साइकिल की चाभी अतुल को दे दी और कहा कि जाकर भट्ठे से साइकिल ले ले. उसके बाद राजबहादुर मुन्ना के साथ कहीं चला गया.

परिजनों ने बताया कि राजबहादुर ने मुन्ना के साथ शराब पी थी उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद भी जब राजबहादुर का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी रमावती ने सतरिख थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. अभी राजबहादुर की तलाश की ही जा रही थी कि बुधवार को सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला. परिजनों ने कहा कि, राजबहादुर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बाराबंकी: जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. मृतक व्यक्ति बीते चार दिनों से अपने घर से लापता था और बुधवार को उसका शव संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला. लापता व्यक्ति का शव पेड़ से इस तरह लटका हुआ मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर उसे पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. उधर, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

मुख्य बिंदु-

  • बाग में पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव
  • 4 सितंबर से लापता था मृतक राजबहादुर
  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सतरिख थाना क्षेत्र के मौथरी गांव का रहने वाला राजबहादुर बीते 4 सितम्बर को घर से साइकिल लेने निकला था. वह गांव के पास में ही एक भट्ठे पर ईंट निकालने का काम करता था, जहां उसने अपनी साइकिल रखी थी. जिसे लेने की बात कहकर वह सुबह घर से निकला था. लेकिन, काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसका बेटा अतुल पिता को खोजने निकला. जिसके बाद दाउदपुर चौराहे पर अतुल की मुलाकात अपने पिता राजबहादुर से हुई. उसके पिता के साथ गांव के ही रहने वाला मुन्ना भी था. राजबहादुर ने साइकिल की चाभी अतुल को दे दी और कहा कि जाकर भट्ठे से साइकिल ले ले. उसके बाद राजबहादुर मुन्ना के साथ कहीं चला गया.

परिजनों ने बताया कि राजबहादुर ने मुन्ना के साथ शराब पी थी उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद भी जब राजबहादुर का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी रमावती ने सतरिख थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. अभी राजबहादुर की तलाश की ही जा रही थी कि बुधवार को सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला. परिजनों ने कहा कि, राजबहादुर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.