बाराबंकीः जनपद में ऑनलाइन ठगी करने वालों का हौसला इस कदर बुलंद है कि डीएम की व्हाट्सएप डीपी लागकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. जो जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज कर पैसा मांग रहे हैं. मामले की जानकारी होने पर डीएम ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की.
जब जिले के डीएम जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह को मालूम हुआ कि ठग उनके नाम और उनके फोटो को अपनी व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से पैसों की मांग कर रहे हैं. तो जिलाधिकारी ने साइबर फ्राड करने वाले का व्हाट्सएप नम्बर जारी कर लोगों से अपील की है कि अपना कोई डिटेल साझा न करें और न ही कोई पैसा उसको ट्रांसफर करें. कोई व्यक्ति मेरी तस्वीर का दुरुपयोग कर साइबर फ्राड करने का प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया
यह भी पढ़ें- पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव भगोड़ा घोषित, कुर्की की होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने व्हाट्सएप नम्बर +919155975718 जारी कर बताया कि मेरी डीपी लगाकर जिले के कई अधिकारियों से व्हाट्सएप चैटिंग की. उनसे अपनी अर्जेंसी बताते हुए कहा कि वो 10 पीस अमेजन पे ई-गिफ्ट कार्ड जिसमें एक कार्ड की कीमत 10 हजार रुपये है, उन्हें ट्रांसफर कर दें. जिलाधिकारी की डीपी लगे नम्बर से आये इस मैसेज से अधिकारी धोखा खा गए. जिसमें से कुछ अधिकारियों ने कुछ कार्ड्स भेज भी दिए. जैसे इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो जिले में हड़कम्प मच गया. जिलाधिकारी ने जनता से अपील की. सावधान रहें, विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप