बाराबंकी: लॉकडाउन के 28 दिन बीत जाने के बाद अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाइयों की किल्लत शुरू हो गई है. खासतौर पर शुगर, बीपी, थायराइड समेत कई जीवनरक्षक दवाइयों की भारी कमी हो गई है. वहीं केंद्र के ज्यादातर रैक खाली हो चुके हैं. बता दें कि ट्रांसपोर्ट बंद होने से दवाइयां नहीं आ पा रही हैं. साथ ही दवाइयां न होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जन औषधि केंद्र पर दवाइयां खत्म
बता दें कि सस्ती दरों पर आम जनमानस को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जिला महिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित है. यहां आम मेडिकल स्टोर्स की तुलना में यहां काफी सस्ती दवाइयां मिलती हैं. चूंकि ये जेनेरिक दवाइयां होती हैं, लिहाजा ब्रांडेड की तुलना में कई गुना सस्ती होती हैं.
नया माल नहीं आने से हुई किल्लत
दरअसल लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ये केंद्र लोगों को सुविधाएं देता रहा, लेकिन अब लॉकडाउन के 28 दिन बीत जाने के बाद केंद्र के सारे रैक खाली हो गए हैं. दरअसल जो दवाइयां थीं वो बिकती गईं. ट्रांसपोर्ट बंद होने से नया माल नहीं आ पाया, लिहाजा दवाइयों की किल्लत हो गई.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत