ETV Bharat / state

बाराबंकी: हाईवे पर लूटी गई 220 बोरी दाल से भरी DCM बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रुदौली जा रही मटर की दाल की 220 बोरियों से लदी डीसीएम को लूटने वाले बदमाशों का मंगलवार को बाराबंकी पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य अभियुक्त अभी फरार है.

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त.
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 11:04 AM IST

बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रुदौली जा रही मटर की दाल की 220 बोरियों से लदी डीसीएम को लूटने वाले बदमाशों का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने दाल लदी डीसीएम को एक गोदाम के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया. लूटी गई इस दाल को बदमाश बेचने की फिराक में थे, लेकिन ग्राहक न मिलने से इसे छिपा दिया गया था. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी और उसका एक साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है.

पुलिस ने गोदाम के पास से बरामद किया ट्रक.
पुलिस ने गोदाम के पास से बरामद किया ट्रक.

बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को मेसर्स कामाख्या इंटरप्राइजेज मुरली मनोहर जनपद जालौन से 220 बोरी करीब 110 कुंतल मटर की दाल गोयल ट्रेडिंग कंपनी रुदौली जनपद अयोध्या के लिए रवाना की गई थी. डीसीएम को औरैया जिले का शिवम सिंह सेंगर चला रहा था. ड्राइवर 12 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे बाराबंकी बाईपास असैनी मोड़ के पास पहुंचा तो उसे नित्यक्रिया की आवश्यकता महसूस हुई. लिहाजा उसने गाड़ी किनारे की और गाड़ी से उतरा.

इसी बीच अचानक बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और मोबाइल छीन लिया. चालक को सड़क किनारे धकेलकर बदमाश डीसीएम ले भागे. थोड़ी देर बाद जब चालक कुछ होश में आया तो उधर से गुजर रहे किसी राहगीर से उसने फोन मांगकर 112 नम्बर पर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस चालक को कोतवाली लाई. चालक से डीसीएम मालिक की जानकारी हासिल की गई. ये डीसीएम औरैया के हरिओम अवस्थी का था.

पुलिस ने हरिओम को घटना की जानकारी दी. डीसीएम मालिक ने बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा है. ये सुनते ही पुलिस सक्रिय हो गई और डीसीएम का लोकेशन ढूंढ निकाला. डीसीएम की लोकेशन सफदरगंज थाने के चिलौकी गांव के पास एक गोदाम में मिली. आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने डीसीएम को झाड़ियों में छिपा दिया था. ताकि आसानी से उस पर किसी की नजर न पड़े. यही नहीं 20 बोरियां उतार कर गोदाम में रख दी गईं थी. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त रोहन अमान निवासी चिलौकी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्य अभियुक्त फरार
पकड़े गए रोहन ने बताया कि वो रफीक के लिए काम करता है. उसने बताया कि गोदाम का मालिक अब्दुल गफ्फार है, जिसको रफीक ने किराए पर ले रखा है और उसमें टमाटर के कैरेट वगैरह रखता है.

दाल बेचने की फिराक में थे अभियुक्त
रोहन ने बताया कि सोमवार को सुबह रफीक, हाफिज उर्फ नसरुद्दीन और एक रफीक का साथी दाल से लदी डीसीएम लाये थे. दाल बेचने के लिए हम लोग ग्राहक खोज रहे थे, लेकिन जब कोई नही मिला तो गाड़ी को झाड़ियों में छिपा दिया गया.

बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रुदौली जा रही मटर की दाल की 220 बोरियों से लदी डीसीएम को लूटने वाले बदमाशों का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने दाल लदी डीसीएम को एक गोदाम के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया. लूटी गई इस दाल को बदमाश बेचने की फिराक में थे, लेकिन ग्राहक न मिलने से इसे छिपा दिया गया था. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी और उसका एक साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है.

पुलिस ने गोदाम के पास से बरामद किया ट्रक.
पुलिस ने गोदाम के पास से बरामद किया ट्रक.

बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को मेसर्स कामाख्या इंटरप्राइजेज मुरली मनोहर जनपद जालौन से 220 बोरी करीब 110 कुंतल मटर की दाल गोयल ट्रेडिंग कंपनी रुदौली जनपद अयोध्या के लिए रवाना की गई थी. डीसीएम को औरैया जिले का शिवम सिंह सेंगर चला रहा था. ड्राइवर 12 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे बाराबंकी बाईपास असैनी मोड़ के पास पहुंचा तो उसे नित्यक्रिया की आवश्यकता महसूस हुई. लिहाजा उसने गाड़ी किनारे की और गाड़ी से उतरा.

इसी बीच अचानक बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और मोबाइल छीन लिया. चालक को सड़क किनारे धकेलकर बदमाश डीसीएम ले भागे. थोड़ी देर बाद जब चालक कुछ होश में आया तो उधर से गुजर रहे किसी राहगीर से उसने फोन मांगकर 112 नम्बर पर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस चालक को कोतवाली लाई. चालक से डीसीएम मालिक की जानकारी हासिल की गई. ये डीसीएम औरैया के हरिओम अवस्थी का था.

पुलिस ने हरिओम को घटना की जानकारी दी. डीसीएम मालिक ने बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा है. ये सुनते ही पुलिस सक्रिय हो गई और डीसीएम का लोकेशन ढूंढ निकाला. डीसीएम की लोकेशन सफदरगंज थाने के चिलौकी गांव के पास एक गोदाम में मिली. आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने डीसीएम को झाड़ियों में छिपा दिया था. ताकि आसानी से उस पर किसी की नजर न पड़े. यही नहीं 20 बोरियां उतार कर गोदाम में रख दी गईं थी. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त रोहन अमान निवासी चिलौकी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्य अभियुक्त फरार
पकड़े गए रोहन ने बताया कि वो रफीक के लिए काम करता है. उसने बताया कि गोदाम का मालिक अब्दुल गफ्फार है, जिसको रफीक ने किराए पर ले रखा है और उसमें टमाटर के कैरेट वगैरह रखता है.

दाल बेचने की फिराक में थे अभियुक्त
रोहन ने बताया कि सोमवार को सुबह रफीक, हाफिज उर्फ नसरुद्दीन और एक रफीक का साथी दाल से लदी डीसीएम लाये थे. दाल बेचने के लिए हम लोग ग्राहक खोज रहे थे, लेकिन जब कोई नही मिला तो गाड़ी को झाड़ियों में छिपा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.