बाराबंकी : जिले के बदोसराय इलाके में एक युवक ने सुतली बम बनाया. इसके बाद ट्रायल के लिए इसे अपनी ही दुकान की दीवार पर फेंक दिया. तेज धमाके की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच युवक ने खुद को बचाने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दे दी. बताया कि उसके ऊपर किसी ने बम फेंकने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आ गई.
शुरुआती जांच में ही पुलिस को हो गया शक : एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बदोसराय थाना क्षेत्र के शेखपुर टुटुरु गांव के रहने वाले विमल पुत्र साधूराम अवस्थी ने रविवार को थाने में सूचना दी कि उसके ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला करते हुए बम फेंक दिया. बम टकराकर दुकान की दीवार में जा लगा. इससे तेज धमाका हुआ. घटना में वह बाल-बाल बचा. घटना की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई. शुरुआती जांच से ही पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था. पुलिस ने विमल से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया.
बम फटेंगे कि नहीं यह जांच रहा था : विमल ने पुलिस को बताया कि उसके पास कुछ पटाखे थे. पटाखों से उसने बारूद निकाला. इसके बाद इसमें शीशा आदि मिलाकर सुतली में बांधकर दो बम तैयार किए. बम फटेंगे कि नहीं यह जांचने के लिए एक बम को अपनी दुकान की दीवार पर फेंक दिया. तेज धमाके के साथ सुतली बम फटा तो आसपास की भीड़ जमा हो गई. उसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. भीड़ ने जब वजह जानने की कोशिश की तो उसने सवालों से बचने के लिए कह दिया कि किसी ने उस पर हमला किया है. यही कहानी उसने पुलिस को भी बताई. पुलिस ने आरोपी के पास से एक जिंदा सुतली बम, विस्फोट के अवशेष बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : घूमने के लिए दो भाइयों ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस की जांच में खुल गई पोल