ETV Bharat / state

कार के पायदान ने खोला हत्या का राज, पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट - Murder of Ram Kailash of Hazratpur village

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने एक ब्लांइड मर्डर का खुलासा किया है, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. पढ़िए पत्नी ने कैसे अपने पति की हत्या कराई और क्यों कराई?

love sex and murder in bahraich
love sex and murder in bahraich
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:11 PM IST

बाराबंकी: जिले में एक पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. शातिर इतनी कि जांच का रुख मोड़ने के लिए गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी लिखा दिया. यही नहीं इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक तक भी दौड़ लगाई. लेकिन कार के एक पायदान ने इस हत्या का राजफाश कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार और लोहे का पाना बरामद किया है.

  • थाना बदोसराय #barabankipolice द्वारा कैलाश हत्याकाण्ड के सफल अनावरण व हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह की बाइट-2/2#UPPolice pic.twitter.com/nJRYZpJBXo

    — Barabanki Police (@Barabankipolice) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के हजरतपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राम कैलाश बहेलिया का 18 जून को सुबह ग्राम खुर्दमऊ में इंटिया शहीदन तालाब के पास शव पाया गया था. रामकैलाश के गले में गमछा कसा हुआ था, शरीर और आंखों के पास चोटों के निशान थे, साथ ही नाक और कान से खून बह रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

गांव के दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोपः पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, मृतक की पत्नी रेनू ने गांव के ही दो लोगों पर दुश्मनी के चलते हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. रेनू का कहना था कि 17 जून की रात करीब 8 बजे उसका पति घर से आधार कार्ड लेकर साइकिल से निकला था. लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो उसने खोजबीन शुरू की थी और रविवार को शव मिला. पुलिस को रेनू की बातों में कुछ संदेह नजर आया. इसी बीच घटनास्थल के करीब चार पहिया गाड़ी का एक पायदान मिला. इसी पायदान के सहारे पुलिस ने गाड़ी खोज निकाली और फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जब पत्नी से पूछताछ शुरू की तो इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया.


मौसेरे भाई के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया थाः पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले राम कैलाश ने अपनी पत्नी रेनू को अपने मौसेरे भाई श्रवण के साथ घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद रामकैलाश ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. उसके बाद से दोनों पति-पत्नी में तनाव रहने लगा. इसी बीच पत्नी का थोड़ी दूर पर स्थित अपने बच्चों के स्कूल आने जाने के दौरान वहां के एक चपरासी रामकुमार से अवैध सम्बन्ध बन गए. रेनू ने प्रेमी रामकुमार के जरिये पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक 17 जून की रात में रेनू ने पति राम कैलाश को बच्चों की फीस कम कराने के बहाने रामकुमार के पास चलने को कहा.

प्रेमी स्कूल के चपरासी से कराई हत्याः रामकुमार स्कूल में चपरासी था, लिहाजा उसको यकीन हो गया कि वह फीस कम करा देगा. लिहाजा वह पत्नी के साथ चल दिया. दोनों बदोसराय पहुंचे, जहां रामकुमार अपनी कार के साथ मिला. उसने दोनों को कार में बैठा लिया और कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली दवाई मिला दी और कैलाश को बहाने से पिला दिया. गाड़ी में ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने कैलाश का गमछे से गला कस दिया और गाड़ी में रखे लोहे के पाना से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने शव को रसूलपुर से खुर्दमऊ मार्ग पर ले जाकर वहीं तालाब के किनारे फेंक दिया. शव को फेंकते वक्त गाड़ी का पायदान भी गिर गया था. जिसके सहारे पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का राजफाश कर दिया.

इसे भी पढ़ें-Sex Racket in Mau: गांव के एक घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 महिलाओं के साथ 2 पुरुष गिरफ्तार

बाराबंकी: जिले में एक पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. शातिर इतनी कि जांच का रुख मोड़ने के लिए गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी लिखा दिया. यही नहीं इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक तक भी दौड़ लगाई. लेकिन कार के एक पायदान ने इस हत्या का राजफाश कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार और लोहे का पाना बरामद किया है.

  • थाना बदोसराय #barabankipolice द्वारा कैलाश हत्याकाण्ड के सफल अनावरण व हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह की बाइट-2/2#UPPolice pic.twitter.com/nJRYZpJBXo

    — Barabanki Police (@Barabankipolice) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के हजरतपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राम कैलाश बहेलिया का 18 जून को सुबह ग्राम खुर्दमऊ में इंटिया शहीदन तालाब के पास शव पाया गया था. रामकैलाश के गले में गमछा कसा हुआ था, शरीर और आंखों के पास चोटों के निशान थे, साथ ही नाक और कान से खून बह रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

गांव के दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोपः पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, मृतक की पत्नी रेनू ने गांव के ही दो लोगों पर दुश्मनी के चलते हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. रेनू का कहना था कि 17 जून की रात करीब 8 बजे उसका पति घर से आधार कार्ड लेकर साइकिल से निकला था. लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो उसने खोजबीन शुरू की थी और रविवार को शव मिला. पुलिस को रेनू की बातों में कुछ संदेह नजर आया. इसी बीच घटनास्थल के करीब चार पहिया गाड़ी का एक पायदान मिला. इसी पायदान के सहारे पुलिस ने गाड़ी खोज निकाली और फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जब पत्नी से पूछताछ शुरू की तो इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया.


मौसेरे भाई के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया थाः पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले राम कैलाश ने अपनी पत्नी रेनू को अपने मौसेरे भाई श्रवण के साथ घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद रामकैलाश ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. उसके बाद से दोनों पति-पत्नी में तनाव रहने लगा. इसी बीच पत्नी का थोड़ी दूर पर स्थित अपने बच्चों के स्कूल आने जाने के दौरान वहां के एक चपरासी रामकुमार से अवैध सम्बन्ध बन गए. रेनू ने प्रेमी रामकुमार के जरिये पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक 17 जून की रात में रेनू ने पति राम कैलाश को बच्चों की फीस कम कराने के बहाने रामकुमार के पास चलने को कहा.

प्रेमी स्कूल के चपरासी से कराई हत्याः रामकुमार स्कूल में चपरासी था, लिहाजा उसको यकीन हो गया कि वह फीस कम करा देगा. लिहाजा वह पत्नी के साथ चल दिया. दोनों बदोसराय पहुंचे, जहां रामकुमार अपनी कार के साथ मिला. उसने दोनों को कार में बैठा लिया और कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली दवाई मिला दी और कैलाश को बहाने से पिला दिया. गाड़ी में ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने कैलाश का गमछे से गला कस दिया और गाड़ी में रखे लोहे के पाना से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने शव को रसूलपुर से खुर्दमऊ मार्ग पर ले जाकर वहीं तालाब के किनारे फेंक दिया. शव को फेंकते वक्त गाड़ी का पायदान भी गिर गया था. जिसके सहारे पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का राजफाश कर दिया.

इसे भी पढ़ें-Sex Racket in Mau: गांव के एक घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 महिलाओं के साथ 2 पुरुष गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.