ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - कौन बनेगा करोड़पति

शुक्रवार को बाराबंकी में साइबर ठग गिरफ्तार (Cyber Thug Mohammad Niaz Arrested in Barabanki) किया गया. कौन बनेगा करोड़पति और लाटरी के नाम पर लोगों से ठगी करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 7:43 AM IST

बाराबंकी: उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने बाराबंकी के शालीमार मन्नत अपार्टमेंट से कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati), लाटरी और खजाना जीतने का सब्जबाग दिखाकर भोले-भाले लोगों के साथ साइबर फ्राड करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग (Cyber Thug Mohammad Niaz Arrested in Barabanki) के कब्जे से 11 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 12 फर्जी क्लोण्ड सिम कार्ड और 28 व्हाट्सऐप स्नैपशॉट्स बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया युवक बहुत ही शातिर है इसके विरुद्ध गोरखपुर साइबर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है.

साइबर ठग मोहम्मद नियाज के पास से मिला सामान
साइबर ठग मोहम्मद नियाज के पास से मिला सामान
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पिछले काफी अरसे से कौन बनेगा करोड़पति, लॉटरी और खजाना जीतने जैसी स्कीमों का सब्जबाग दिखाकर साइबर फ्राड कर भोले भाले लोगों के साथ एक संगठित गिरोह द्वारा ठगी किये जाने की सूचनाएं मिल रही थीं.सूचनाओं के आधार पर ऐसे गिरोह का इनपुट हासिल कर उसे गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए गए थे.एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी, एसआई प्रदीप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी इस बाबत ऑब्जर्वेशन कर रहे थे.

अभिसूचना संकलन के दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि भोले भाले लोगों से फोन से अपनी बातों के प्रभाव में लेकर खजाना,लॉटरी और कौन बनेगा करोड़पति जैसे प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के जरिये से पैसे ट्रांसफर करने वाला एक गिरोह बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या हाइवे किनारे नगर कोतवाली के सफेदाबाद के पास स्थित शालीमार मन्नत अपार्टमेंट में मौजूद है.इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने शुक्रवार शाम 04 बजे मन्नत अपार्टमेंट पहुंचकर ठग को आवश्यक बल का प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया .

पूछताछ में गिरफ्तार ठग ने अपना नाम मोहम्मद नियाज पुत्र नसरुल्ला बताया जो मूल रूप से बिहार प्रदेश के पश्चिमी चंपारण जिले के कोरवा मठिया गांव के वार्ड नम्बर 14 चनपटिया का रहने वाला है. इसने शालीमार मन्नत अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर डी-2/103 को अपना ठिकाना बना रखा है. पूछताछ में गिरफ्तार नियाज ने बताया कि वे लोग भोले भाले लोगों को फोन कॉल करके उनको लॉटरी,खजाना और कौन बनेगा करोड़पति जैसी स्कीमें बताकर उनको अपने जाल में फँसाते हैं और जब लोग उनके झांसे में आ जाते हैं तो उनसे पैसों को अपने फर्जी एकाउंट में डलवा लेते है.

फिर उन खातों से फर्जी सिम कार्डों के जरिये से कूटरचित करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसों को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नियाज के विरुद्ध पहले से ही थाना साइबर क्राइम गोरखपुर में धारा 419,420 आईपीसी और 66 सी व डी आईटी एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है.गिरफ्तारी की बाबत धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि नगर कोतवाली बाराबंकी में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat में Double Murder मामले में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी निलंबित

बाराबंकी: उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने बाराबंकी के शालीमार मन्नत अपार्टमेंट से कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati), लाटरी और खजाना जीतने का सब्जबाग दिखाकर भोले-भाले लोगों के साथ साइबर फ्राड करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग (Cyber Thug Mohammad Niaz Arrested in Barabanki) के कब्जे से 11 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 12 फर्जी क्लोण्ड सिम कार्ड और 28 व्हाट्सऐप स्नैपशॉट्स बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया युवक बहुत ही शातिर है इसके विरुद्ध गोरखपुर साइबर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है.

साइबर ठग मोहम्मद नियाज के पास से मिला सामान
साइबर ठग मोहम्मद नियाज के पास से मिला सामान
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पिछले काफी अरसे से कौन बनेगा करोड़पति, लॉटरी और खजाना जीतने जैसी स्कीमों का सब्जबाग दिखाकर साइबर फ्राड कर भोले भाले लोगों के साथ एक संगठित गिरोह द्वारा ठगी किये जाने की सूचनाएं मिल रही थीं.सूचनाओं के आधार पर ऐसे गिरोह का इनपुट हासिल कर उसे गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए गए थे.एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी, एसआई प्रदीप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी इस बाबत ऑब्जर्वेशन कर रहे थे.

अभिसूचना संकलन के दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि भोले भाले लोगों से फोन से अपनी बातों के प्रभाव में लेकर खजाना,लॉटरी और कौन बनेगा करोड़पति जैसे प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के जरिये से पैसे ट्रांसफर करने वाला एक गिरोह बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या हाइवे किनारे नगर कोतवाली के सफेदाबाद के पास स्थित शालीमार मन्नत अपार्टमेंट में मौजूद है.इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने शुक्रवार शाम 04 बजे मन्नत अपार्टमेंट पहुंचकर ठग को आवश्यक बल का प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया .

पूछताछ में गिरफ्तार ठग ने अपना नाम मोहम्मद नियाज पुत्र नसरुल्ला बताया जो मूल रूप से बिहार प्रदेश के पश्चिमी चंपारण जिले के कोरवा मठिया गांव के वार्ड नम्बर 14 चनपटिया का रहने वाला है. इसने शालीमार मन्नत अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर डी-2/103 को अपना ठिकाना बना रखा है. पूछताछ में गिरफ्तार नियाज ने बताया कि वे लोग भोले भाले लोगों को फोन कॉल करके उनको लॉटरी,खजाना और कौन बनेगा करोड़पति जैसी स्कीमें बताकर उनको अपने जाल में फँसाते हैं और जब लोग उनके झांसे में आ जाते हैं तो उनसे पैसों को अपने फर्जी एकाउंट में डलवा लेते है.

फिर उन खातों से फर्जी सिम कार्डों के जरिये से कूटरचित करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसों को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नियाज के विरुद्ध पहले से ही थाना साइबर क्राइम गोरखपुर में धारा 419,420 आईपीसी और 66 सी व डी आईटी एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है.गिरफ्तारी की बाबत धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि नगर कोतवाली बाराबंकी में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat में Double Murder मामले में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.