-
थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी की बाइट-#barabankipolice#UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/pfSECprriA
— Barabanki Police (@Barabankipolice) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी की बाइट-#barabankipolice#UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/pfSECprriA
— Barabanki Police (@Barabankipolice) September 6, 2023थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी की बाइट-#barabankipolice#UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/pfSECprriA
— Barabanki Police (@Barabankipolice) September 6, 2023
बाराबंकी: जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सवारियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी सरिया लदी डीसीएम ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बस कंडक्टर समेत 2 लोगों की और 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों कों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
बता दें कि बुधवार की देर रात लखनऊ से सवारियों को लेकर शुक्ला बस सर्विस की प्राइवेट बस गोंडा जा रही थी. बस बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा के पास पहुंची थी. इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम में पीछे से घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम में लदी हुई सरिया बस की विंड स्क्रीन तोड़ते हुए बस में बैठे लोगों तक पहुंच गईं. इस हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि डीसीएम चालक की लापरवाही थी. उसने सरिया लदी ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था.
एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मसौली क्षेत्र में सवारियों से भरी डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इसमें बस कंडक्टर अवधराज शुक्ला निवासी कांजेमऊ, गोंडा की मौत हो गयी. दूसरे यात्री की पहचान की जा रही है. साथ ही गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में रामनगर पिपरी निवासी सुनील वर्मा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.