ETV Bharat / state

बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार - कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के दो जनपदों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक बदमाश को दौड़ाकर दबोच लिया.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 12:31 PM IST

एसपी दिनेश सिंह ने बताया.

बाराबंकी/ कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और कुशीनगर में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैरे में गोली लगने के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश को घेरकर दबोच लिया. वहीं, मौके पर पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार.

फतेहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़
बाराबंकी एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई लूट की वारदातों के बाद रविवार की रात फतेहपुर थाने की पुलिस टीम और स्वाट टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान फतेहपुर-महमूदाबाद रोड पर 2 बाइक पर सवार 4 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से 2 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. जबकि एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. इसके साथ ही एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम शिवा सिंह निवासी रामनगर थाना क्षेत्र के खालिसपुर का बताया. जबकि दूसरे घायल बदमाश ने अपना नाम श्रीराम उर्फ बाबू निवासी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का बताया. इसके साथ ही तीसरे बदमाश ने अपना नाम सचिन यादव निवासी गोपालपुर थाना जहांगीराबाद के रूप में बताया है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 3 तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ि
कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश.

कुशीनगर में इनामी बदमाश से मुठभेड़
जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. यहां पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुशीनगर पुलिस के मुताबिक रविवार की देर रात तुर्कपट्टी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक इनामी आरोपी क्षेत्र में बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. तुर्कपट्टी पुलिस और विशुनपुरा पुलिस ने सपई तड़वा नहर के पास घेराबंदी शुरू कर दी. यहां पुलिस टीम को देखकर बदमाश फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आलमगीर निवासी कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर के रूप में बताया. पुलिस के अनुसार बदमाश पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही लगातार 3 साल से फरार होने की वजह से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में 50 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat Murder: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी फरार

एसपी दिनेश सिंह ने बताया.

बाराबंकी/ कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और कुशीनगर में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैरे में गोली लगने के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश को घेरकर दबोच लिया. वहीं, मौके पर पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार.

फतेहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़
बाराबंकी एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई लूट की वारदातों के बाद रविवार की रात फतेहपुर थाने की पुलिस टीम और स्वाट टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान फतेहपुर-महमूदाबाद रोड पर 2 बाइक पर सवार 4 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से 2 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. जबकि एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. इसके साथ ही एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम शिवा सिंह निवासी रामनगर थाना क्षेत्र के खालिसपुर का बताया. जबकि दूसरे घायल बदमाश ने अपना नाम श्रीराम उर्फ बाबू निवासी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का बताया. इसके साथ ही तीसरे बदमाश ने अपना नाम सचिन यादव निवासी गोपालपुर थाना जहांगीराबाद के रूप में बताया है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 3 तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ि
कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश.

कुशीनगर में इनामी बदमाश से मुठभेड़
जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. यहां पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुशीनगर पुलिस के मुताबिक रविवार की देर रात तुर्कपट्टी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक इनामी आरोपी क्षेत्र में बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. तुर्कपट्टी पुलिस और विशुनपुरा पुलिस ने सपई तड़वा नहर के पास घेराबंदी शुरू कर दी. यहां पुलिस टीम को देखकर बदमाश फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आलमगीर निवासी कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर के रूप में बताया. पुलिस के अनुसार बदमाश पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही लगातार 3 साल से फरार होने की वजह से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में 50 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat Murder: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.