ETV Bharat / state

भू माफिया संजय सिंगला शिक्षिका से धोखाधड़ी मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 5 साल कारावास की सज़ा - जान्हवी पांडे

प्रदेश के टॉप 66 माफियाओं में चिन्हित एक संजय सिंघला (Sanjay Singhla convicted in Barabanki) को शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी मामले में बाराबंकी की कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 11:20 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित प्रदेश के टॉप 66 माफियाओं में से एक संजय सिंघला भी हैं. बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट 18 नंबर संजय कुमार ने एक दिव्यांग शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी, आपराधिक न्यासभंग और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में संजय सिंघला दोषी करार दिया है. अदालत ने उन्हें 5 वर्ष की कारावास और 10 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाया गया है.


अभियोजन अधिकारी ने बताया
ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी जान्हवी पांडे ने अभियोजन कथानक का ब्यौरा देते हुए बताया कि मूल रुप से नगर कोतवाली के मोहल्ला कटरा की रहने वाली वादिनी वैशाली श्रीवास्तव पत्नी अमितकुमार नगर कोतवाली के सफेदाबाद में सिंगला रेजीडेंसी में रहती है. वादिनी वैशाली दिव्यांग हैं और वह सोनभद्र जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं.

दोषी ने करवाया लोन
वैशाली के मुताबिक उन्हें नगर कोतवाली के सफेदाबाद के भूहेरा गांव स्थित सिंगला रेजीडेंसी में बने बनाये मकान बेचने की जानकारी हुई. वैशाली लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर विशेषखण्ड निवासी संजय सिंगला से मिली. जहां उन्हें बताया गया कि एक मकान की कीमत 20 लाख रुपये है. वैशाली ने संजय सिंगला से अपनी आर्थिक परेशानी बताई तो सिंगला ने बताया कि उसके पास जितनी रकम वह उसे दे दे. बाकी रकम वह एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से लोन करवा देगा. उसके बाद सिंगला ने कुछ कागजात लगवाकर 16 लाख रुपये का लोन करवा दिया.

हत्याकर शव को गायब करने की धमकी
लोन का चेक सिंगला ने अपने नाम से बनवाया और उसका भुगतान भी ले लिया. उसके बाद सिंगला ने वादिनी से शेष रकम लेकर तहसील नवाबगंज के भूहेरा गांव में स्थित खसरा संख्या 284 पर निर्मित 720 वर्ग फिट के मकान की 3 मार्च 2017 को रजिस्ट्री करवा दी. उसके बाद वादिनी कई बार अपने मकान का कब्जा लेने गई. लेकिन उसे हर बार बहाना बनाकर वापस कर दिया गया. वादिनी के मुताबिक 4 मार्च 2019 को सुबह करीब 11 बजे जब मकान का कब्जा दिलाने को कहने के लिए संजय सिंगला के पास गई. जहां संजय सिंगला बबूला होकर वादिनी को गालियां दिया, साथ ही हाथ पकड़कर घसीटते हुए धक्का देकर अपने ऑफिस से भगा दिया. साथ ही धमकी दिया कि मकान और पैसे नहीं देंगे. दोबारा आने पर हत्याकर शव को गायब करवा देगा. इसके बाद वादिनी एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की. जहां कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कोर्ट ने ठहराया दोषी
इसके बाद पीड़िता ने न्ययालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली बाराबंकी में 20 अक्टूबर 2022 को संजय सिंह सिंगला और शाखा प्रबंधक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शाखा आलमबाग लखनऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान एक नाम अवनीश पांडे का भी प्रकाश में आया. तत्कालीन विवेचक द्वारा संजय सिंगला के विरुद्ध 2 फरवरी 2023 को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई. जबकि शाखा प्रबंधक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और अवनीश पांडे के विरुद्ध विवेचना और मुकदमा में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही अभी प्रचलित है. कोर्ट ने 4 अप्रैल 2023 को अभियुक्त संजय सिंगला के विरुद्ध चार्ज फ्रेम करके ट्रायल शुरू किया.अभियोजन ने मामले में वादिनी वैशाली श्रीवास्तव की सिंगल ठोस गवाही कराई गई. जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार-6 ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने संजय सिंगला को दोषी मानते हुए 5 वर्ष की कारावास और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

माफियाओं में हैं चिन्हित
संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेश कुमार दीक्षित ने बताया कि संजय सिंगला को 5 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. उन्होंने बताया कि ये मुकदमा शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल प्रदेश के 66 चिन्हित माफिया के विरुद्ध न्यायालयों में लंबित वादों के अंतर्गत सजा दिलाये जाने के सम्बंध में डीजीपी लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान Operation Conviction के तहत चिन्हित अभियोग है.

हिस्ट्रीशीटर अपराधी है
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजय सिंगला एक राज्यस्तरीय भू माफिया है. वह लखनऊ के विभूतिखंड थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इसके विरुद्ध कुल 31 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे 2 मामले लखनऊ में दर्ज हैं. इन अपराधों के जरिये इसने करोड़ों की प्रॉपर्टी अर्जित की है. अपराध से हासिल की गई इसकी 31 करोड़ 52 लाख 40 हजार 8 सौ रुपये की चल-अचल संपत्ति को बीते दिनों कुर्क और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : सरकारी भूमि पर हो रहे थे अवैध निर्माण, 3 महीने बाद एबीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा


यह भी पढ़ें- अवैध चर्च को ध्वस्त करने पहुंचा बुलडोजरों का काफिला, पैमाइश करने गई टीम पर हुआ था हमला

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित प्रदेश के टॉप 66 माफियाओं में से एक संजय सिंघला भी हैं. बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट 18 नंबर संजय कुमार ने एक दिव्यांग शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी, आपराधिक न्यासभंग और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में संजय सिंघला दोषी करार दिया है. अदालत ने उन्हें 5 वर्ष की कारावास और 10 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाया गया है.


अभियोजन अधिकारी ने बताया
ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी जान्हवी पांडे ने अभियोजन कथानक का ब्यौरा देते हुए बताया कि मूल रुप से नगर कोतवाली के मोहल्ला कटरा की रहने वाली वादिनी वैशाली श्रीवास्तव पत्नी अमितकुमार नगर कोतवाली के सफेदाबाद में सिंगला रेजीडेंसी में रहती है. वादिनी वैशाली दिव्यांग हैं और वह सोनभद्र जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं.

दोषी ने करवाया लोन
वैशाली के मुताबिक उन्हें नगर कोतवाली के सफेदाबाद के भूहेरा गांव स्थित सिंगला रेजीडेंसी में बने बनाये मकान बेचने की जानकारी हुई. वैशाली लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर विशेषखण्ड निवासी संजय सिंगला से मिली. जहां उन्हें बताया गया कि एक मकान की कीमत 20 लाख रुपये है. वैशाली ने संजय सिंगला से अपनी आर्थिक परेशानी बताई तो सिंगला ने बताया कि उसके पास जितनी रकम वह उसे दे दे. बाकी रकम वह एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से लोन करवा देगा. उसके बाद सिंगला ने कुछ कागजात लगवाकर 16 लाख रुपये का लोन करवा दिया.

हत्याकर शव को गायब करने की धमकी
लोन का चेक सिंगला ने अपने नाम से बनवाया और उसका भुगतान भी ले लिया. उसके बाद सिंगला ने वादिनी से शेष रकम लेकर तहसील नवाबगंज के भूहेरा गांव में स्थित खसरा संख्या 284 पर निर्मित 720 वर्ग फिट के मकान की 3 मार्च 2017 को रजिस्ट्री करवा दी. उसके बाद वादिनी कई बार अपने मकान का कब्जा लेने गई. लेकिन उसे हर बार बहाना बनाकर वापस कर दिया गया. वादिनी के मुताबिक 4 मार्च 2019 को सुबह करीब 11 बजे जब मकान का कब्जा दिलाने को कहने के लिए संजय सिंगला के पास गई. जहां संजय सिंगला बबूला होकर वादिनी को गालियां दिया, साथ ही हाथ पकड़कर घसीटते हुए धक्का देकर अपने ऑफिस से भगा दिया. साथ ही धमकी दिया कि मकान और पैसे नहीं देंगे. दोबारा आने पर हत्याकर शव को गायब करवा देगा. इसके बाद वादिनी एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की. जहां कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कोर्ट ने ठहराया दोषी
इसके बाद पीड़िता ने न्ययालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली बाराबंकी में 20 अक्टूबर 2022 को संजय सिंह सिंगला और शाखा प्रबंधक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शाखा आलमबाग लखनऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान एक नाम अवनीश पांडे का भी प्रकाश में आया. तत्कालीन विवेचक द्वारा संजय सिंगला के विरुद्ध 2 फरवरी 2023 को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई. जबकि शाखा प्रबंधक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और अवनीश पांडे के विरुद्ध विवेचना और मुकदमा में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही अभी प्रचलित है. कोर्ट ने 4 अप्रैल 2023 को अभियुक्त संजय सिंगला के विरुद्ध चार्ज फ्रेम करके ट्रायल शुरू किया.अभियोजन ने मामले में वादिनी वैशाली श्रीवास्तव की सिंगल ठोस गवाही कराई गई. जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार-6 ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने संजय सिंगला को दोषी मानते हुए 5 वर्ष की कारावास और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

माफियाओं में हैं चिन्हित
संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेश कुमार दीक्षित ने बताया कि संजय सिंगला को 5 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. उन्होंने बताया कि ये मुकदमा शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल प्रदेश के 66 चिन्हित माफिया के विरुद्ध न्यायालयों में लंबित वादों के अंतर्गत सजा दिलाये जाने के सम्बंध में डीजीपी लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान Operation Conviction के तहत चिन्हित अभियोग है.

हिस्ट्रीशीटर अपराधी है
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजय सिंगला एक राज्यस्तरीय भू माफिया है. वह लखनऊ के विभूतिखंड थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इसके विरुद्ध कुल 31 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे 2 मामले लखनऊ में दर्ज हैं. इन अपराधों के जरिये इसने करोड़ों की प्रॉपर्टी अर्जित की है. अपराध से हासिल की गई इसकी 31 करोड़ 52 लाख 40 हजार 8 सौ रुपये की चल-अचल संपत्ति को बीते दिनों कुर्क और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : सरकारी भूमि पर हो रहे थे अवैध निर्माण, 3 महीने बाद एबीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा


यह भी पढ़ें- अवैध चर्च को ध्वस्त करने पहुंचा बुलडोजरों का काफिला, पैमाइश करने गई टीम पर हुआ था हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.