ETV Bharat / state

बाराबंकी: कांशीराम आवास आवंटन में हो रही धांधली, आवेदनकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन - कांशीराम आवास आवंटन

बाराबंकी में कांशीराम आवास आवंटन में हो रही धांधली और अनियमितता का आरोप लगाते हुए नगर के सभासदों ने आवेदनकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर शिकायत सही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 8:30 PM IST

बाराबंकी: कांशीराम आवास आवंटन में धांधली का मामला सामने आ रहा है. जिम्मेदारों ने रिश्वत लेकर अमीरों को गरीब बना दिया है. कांशीराम आवास के लिए गरीबों ने आवेदन किया था, लेकिन राजस्वकर्मियों और आवास आवंटन के जिम्मेदारों ने धांधली की. सभासदों का कहना है कि पूरे वार्ड में नाम की सूची लेकर उन्होंने खोजा लेकिन पता नही चल सका.

जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी

मायावती सरकार में कांशीराम आवास बनाने की योजना बनी थी. इसके तहत नगर के पटेल चौराहे के करीब और देवां रोड पर अभय नगर में आवास बनाये गए थे. पटेल चौराहे पर बनी कॉलोनी के आवासों का आवंटन हो गया था, जिसमें लोग निवास भी कर रहे हैं. बाद में अभय नगर में भी कॉलोनी बनाई गई, जिसमें 480 आवास बनवाए गये.

undefined

पिछले काफी अरसे से इन आवासों का आवंटन नहीं हो सका था, लेकिन प्रक्रिया चल रही थी. करीब एक हफ्ता पहले आवासों का आवंटन किया गया. जब आवेदनकर्ताओं को आवास नहीं मिला तो गरीब पात्रों ने अपने वार्ड के सभासदों से पीड़ा बताई. सभासदों ने जब आवंटियों की लिस्ट का मिलान वार्डवार शुरू किया तो धांधली का खुलासा हुआ.

इस बाबत जब हमने उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि 480 आवास थे राजस्वकर्मियों द्वारा पात्रता सूची बनाने के बाद डूडा अधिकारी और ईओ नगरपालिका समेत चार सदस्यीय टीम ने पात्रता सूची की जांच की. पता चला कि लाटरी सिस्टम से आवासों का आवंटन किया गया है. किसी अपात्र को आवंटन हो गया है तो उसका नाम सूची से काट दिया जाएगा. पैसे लेकर आवंटन किये जाने की बात सत्य पाई गई तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी: कांशीराम आवास आवंटन में धांधली का मामला सामने आ रहा है. जिम्मेदारों ने रिश्वत लेकर अमीरों को गरीब बना दिया है. कांशीराम आवास के लिए गरीबों ने आवेदन किया था, लेकिन राजस्वकर्मियों और आवास आवंटन के जिम्मेदारों ने धांधली की. सभासदों का कहना है कि पूरे वार्ड में नाम की सूची लेकर उन्होंने खोजा लेकिन पता नही चल सका.

जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी

मायावती सरकार में कांशीराम आवास बनाने की योजना बनी थी. इसके तहत नगर के पटेल चौराहे के करीब और देवां रोड पर अभय नगर में आवास बनाये गए थे. पटेल चौराहे पर बनी कॉलोनी के आवासों का आवंटन हो गया था, जिसमें लोग निवास भी कर रहे हैं. बाद में अभय नगर में भी कॉलोनी बनाई गई, जिसमें 480 आवास बनवाए गये.

undefined

पिछले काफी अरसे से इन आवासों का आवंटन नहीं हो सका था, लेकिन प्रक्रिया चल रही थी. करीब एक हफ्ता पहले आवासों का आवंटन किया गया. जब आवेदनकर्ताओं को आवास नहीं मिला तो गरीब पात्रों ने अपने वार्ड के सभासदों से पीड़ा बताई. सभासदों ने जब आवंटियों की लिस्ट का मिलान वार्डवार शुरू किया तो धांधली का खुलासा हुआ.

इस बाबत जब हमने उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि 480 आवास थे राजस्वकर्मियों द्वारा पात्रता सूची बनाने के बाद डूडा अधिकारी और ईओ नगरपालिका समेत चार सदस्यीय टीम ने पात्रता सूची की जांच की. पता चला कि लाटरी सिस्टम से आवासों का आवंटन किया गया है. किसी अपात्र को आवंटन हो गया है तो उसका नाम सूची से काट दिया जाएगा. पैसे लेकर आवंटन किये जाने की बात सत्य पाई गई तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बाराबंकी ,05 मार्च । कांशीराम आवास आवंटन में धांधली और अनियमितता का आरोप लगाते हुए नगर के सभासदों ने पात्र गरीबों के साथ जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्वकर्मियों ने पैसे लेकर दर्जनों ऐसे लोगों को पात्र बना दिया जो इसके हकदार नही है । हैरानी की बात तो ये है कि इसमें दर्जनों ऐसे हैं जिनको जिस वार्ड का होने की बात कही जा रही है उनका उस वार्ड में कही अता पता भी नही ।


Body:वीओ- नगर के गन्ना संस्थान में जमा ये भीड़ उन आवेदनकर्ताओ की है जिन्होंने कांशीराम आवास के लिए आवेदन किया था । इन गरीबों की मानें तो राजस्वकर्मियों और आवास आवंटन के जिम्मेदारों ने आवास आवंटन में जमकर धांधली की । इनका आरोप है कि रुपये लेकर उन लोगो को आवास दे दिए गए जो पात्र ही नही है । सबसे हैरान कर देने वाला पहलू ये है कि जिन लोगो को आवास दिए गए उनका कोई पता ठिकाना ही नही है । नगर की 29 वार्डों वाली नगर पालिका में सभी सभासद हैरान हैं कि उनके वार्डों सड़ जिन लोगों को आवास दिया गया वो वहां रहते ही नही । सभासदों का कहना है कि पूरे वार्ड में नामो की लिस्ट लेकर उन्होंने खोज डाला लेकिन पता ही नही चला । सभासदों ने इस लापरवाही के लिए सीधे तौर पर लेखपालों को जिम्मेदार ठहराया । इनका आरोप है कि लेखपालों ने खासी रकम लेकर उन लोगो को आवास पाने का हकदार बना दिया जो पात्र है ही नही । कई दिव्यांग , विधवा और बेसहारा आवास के लिए वर्षों से दौड़ रहे हैं लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नही । दरअसल गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए मायावती सरकार में काशीराम आवास बनाने की योजना बनी थी । जिसके तहत नगर के पटेल चौराहे के करीब और देवां रोड पर अभय नगर में आवास बनाये गए थे । पटेल चौराहे पर बनी कालोनी के आवासों का आवंटन हो गया था जिसमे लोग निवास भी कर रहे हैं । बाद में अभय नगर में भी कालोनी बनाई गई जिसमें 480 आवास बनवाये गये। पिछले काफी अरसे से इन आवासों का आवंटन नही हो सका था । लेकिन प्रक्रिया चल रही थी ।करीब एक हफ्ता पहले आवासों का आवंटन किया गया लेकिन उस वक्त हंगामा हो गया जब पात्र आवेदन कर्ताओं को आवास नही मिला । गरीब पात्रों ने अपने वार्ड के सभासदों से पीड़ा बताई । सभासदों ने जब आवंटियों की लिस्ट का मिलान वार्डवार शुरू किया तो बड़ी धांधली का खुलासा हो गया ।

बाईट- पीडिता
बाईट- नईम , सभासद
बाईट- आसिफ , सभासद

वीओ - इस बाबत जब हमने उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि 480 आवास थे ।राजस्वकर्मियों द्वारा पात्रता सूची बनाने के बाद डूडा अधिकारी और ईओ नगरपालिका समेत चार सदस्यीय टीम ने पात्रता सूची की जांच की जिसके बाद लाटरी सिस्टम से आवासों का आवंटन किया गया है ।अगर किसी अपात्र को आवंटन हो गया है तो उसका नाम सूची से काट दिया जाएगा । साथ ही अगर पैसे लेकर आवंटन किये जाने की बात सत्य पाई गई तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी ।
बाईट- अभय कुमार पांडे , एसडीएम नवाबगंज


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.