बाराबंकी: पीएसी मेस बाराबंकी में ड्यूटी करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सतर्कता के तौर पर मृतक का कोरोना सैम्पल लिया गया है. फिलहाल कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में तैनात खाना बनाने वाला फालोवर श्रीनिवास पिछले एक महीने से बाराबंकी की दसवीं वाहिनी में ड्यूटी कर रहा था. शुक्रवार की रात वो सबको खाना खिलाकर सोने चला गया था. सुबह जब वो नहीं उठा तो दूसरे कर्मचारियों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो वो बिस्तर पर अचेत पड़ा मिला. आनन-फानन कमांडेंट को सूचना देने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोरोना जांच के लिए लिया गया सैम्पल
कमांडेंट राजेश कृष्ण ने बताया कि डॉक्टरों से पूछताछ में मौत की प्रारंभिक वजह हार्ट अटैक बताई गई. उन्होंने बताया कि सतर्कता को देखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से कोरोना जांच का अनुरोध किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है.
बाराबंकी में चल रही थी ड्यूटी
मूल रूप से बलिया जिले के बेल्थरा थाने के महुआतर गांव का निवासी श्रीनिवास 26वीं वाहिनी पीएसी में गोरखपुर में बतौर कुक तैनात था. वर्तमान समय में बाराबंकी 10वीं वाहिनी में खेल प्रशिक्षण चल रहा है. खेल प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न जिलों के कुक यानी फालोवर लगाए जाते हैं. लिहाजा श्रीनिवास यहां ड्यूटी कर रहा था.
परिजनों को सौंपा गया शव
मौत की जानकारी पर श्रीनिवास के लखनऊ में रहने वाले परिजन पहुंचे और देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी डीएम बोले, घटिया मेंथा टंकियां बेचने वाले पर होगी कार्रवाई