बाराबंकी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी बहुत ही गंभीर है. पहली बार पार्टी इस चुनाव को बड़े ही ऑर्गेनाइज्ड ढंग से लड़ने जा रही है. दरअसल, पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस चुनाव को 2022 का सेमीफाइनल माना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर हाल में जीतने के लिए जी-जान से जुटने के निर्देश दिए हैं. यही वजह है कि जांच-परखकर प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने 24 घंटे में 87 अपराधियों को किया गिरफ्तार
ऑर्गेनाइज्ड ढंग से पार्टी लड़ रही चुनाव
प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला इकाई पूरी तरह से गंभीर हो गई है. पार्टी का मानना है कि वर्ष 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के रिहर्सल के तौर पर इस चुनाव को लड़ना है. इसके जरिये कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक ले जाने में कामयाब होंगे, साथ ही भाजपा की पोल भी खोलेंगे. इसका लाभ आगे के चुनाव में मिलेगा. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पंचायत चुनावों को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है.
कंट्रोल रूम के साथ विधानसभा क्षेत्र लेवल पर बनाई प्रचार कमेटी
पार्टी इस चुनाव को योजनाबद्ध तरीके से लड़ने जा रही है. मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित कर पूरे जिले पर नजर रखी जाएगी. इससे प्रत्याशी की किसी भी प्रकार की परेशानी को तुरंत हल किया जा सकेगा. यही नहीं, विधानसभा क्षेत्रवार एक प्रचार समिति बनाई जाएगी. यह समिति क्षेत्र में जाकर अपने प्रत्याशियों का प्रचार करेगी. साथ ही एक प्रचार टीम जिले स्तर पर बनाई जाएगी, जो ऑन डिमांड उस क्षेत्र में जाएगी.
जांच-परखकर प्रत्याशियों का किया जा रहा चयन
जिले में 57 जिला पंचायत सदस्यों के पद हैं. प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया की अगुवाई में 33 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. जनपद प्रभारी बनाए गए प्रदेशीय सचिव प्रदीप कोरी चुनाव की हर गतिविधि की समीक्षा कर रहे हैं. अब तक करीब 41 प्रत्याशी फाइनल किए जा चुके हैं.
निश्चय ही पिछले काफी अर्से से कमजोर होती जा रही पार्टी के लिए ये चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. यही वजह है कि पूरे दमखम के साथ पार्टी मैदान में आ रही है. इसके अलावा इस चुनाव के जरिए पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव का आंकलन भी करना चाह रही है.
-मो. मोहसिन, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी