बाराबंकी: कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिग्गज कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को बाराबंकी लोकसभा सीटसे प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनाएजाने की घोषणा के बाद जिले के कांग्रेसी खेमे में जश्न का माहौल है. तनुज पुनिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं तनुज ने कांग्रेस केराष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व नेजो भरोसा किया है. मैं उस पर खरा उतरूंगा.
वर्ष1985 में जन्मे तनुज पुनिया अपने पिता और अफसरशाह रहे पीएल पुनिया की तरह डायनमिक हैं. हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखने वाले तनुज उच्च शिक्षित हैं. अंग्रेजी माध्यमसे पढ़े लिखे होने के बावजूद भी उन पर अंग्रेजियत हावी नहीं है. उत्तराखंड केदेहरादून में आईसीएससी बोर्ड से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद तनुज ने रुड़की आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.
तनुज वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रवक्ता हैं. दिग्गज कांग्रेसी नेतापीएल पुनिया के बेटे होने के चलते तनुज का भी राजनीति में झुकाव हुआ. तनुज नेनौकरी कर सेवा करने की बजाय राजनीति में उतरकर देश और समाज की सेवा करने का मन बनाया. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावमें बाराबंकी की जैदपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
तनुज पिछले कई वर्षों से लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. पार्टी द्वारा आवाह्न किएजाने पर धरना प्रदर्शन या फिरबाराबंकी की जनता की समस्याएं हो, तनुजलगातार इनकी आवाज बुलंद करते रहे हैं.यही नहीं वहयुवाओं को सोशल मीडिया के प्रति जागरुक भी करते हैं. बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिलाकर पार्टी के लिए बराबर काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधीके मिशन को पूरे जिले में फैला रहा हूं. इस वजह सेजीत सुनिश्चित है.